5.11 करोड़ के विकास कार्यो का महापौर ने किया भूमिपूजन

5.11 करोड़ के विकास कार्यो का महापौर ने किया भूमिपूजन

जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शनिवार को एक दिन में 5 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से संस्कारधानी के नागरिकों को एक साथ कई विकास कार्यो की सौगात दी। उन्होंने अधोसंरचना एवं विकास कार्यो के साथ-साथ देश की आन बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना, भारत माता मंदिर का निर्माण, आधूनिक एवं सर्वसुविधायुक्त जिम और ओपन जिम का कायाकल्प, के अलावा नगर निगम के तिलवारा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों की सुविधा के लिए स्कूल को नया और भव्य स्वरूप प्रदान करने आदि के कार्यो का भूमिपूजन कर विकास की गति को दिशा प्रदान की।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश वासियों के साथ-साथ संस्कारधानी के सभी नागरिकों को गौरव प्रदान करते हुए तिलवारा स्थित गांधी स्मारक परिसर में 80 लाख रुपए की लागत से प्रदेश का सबसे ऊंचा 75 मीटर का राष्ट्र ध्वज की स्थापना करने के लिए संकल्प लिया था। महापौर ने अपने संकल्प को पूरा करते हुए क्षेत्रीय वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य हेमलता सिंगरौल, अनुपम जैन आदि जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों की विशेष उपस्थिति में प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्र ध्वज की स्थापना के लिए भूमिपूजन कर संकल्प को पूरा किया। भूमिपूजन के अवसर पर महापौर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हम सबके लिए आन-बान और शान का प्रतीक है, राष्ट्र ध्वज के सम्मान में हम सभी नतमस्तक होकर संस्कारधानी के नागरिकों को प्रदेश का सबसे ऊंचा 75 मीटर का राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराने का शीघ्र मौका देगें, और सभी संस्कारधानीवासी अपने आप को इस राष्ट्रध्वज के नीचे गौरवांवित महसूस करेगें।

ये मिली दूसरी बड़ी सौगात

महापौर ने शहर के नागरिकों को एक और बड़ी सौगात दी। उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद और एम आई सी सदस्य अमरीश मिश्रा,शुगुफ्ता उस्मानी,अयोध्या तिवारी एवं अनुज विनय सक्सेना आदि के साथ भारत माता मन्दिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया । इस अवसर पर महापौर श्री अन्नू ने कहा कि सिविक सेंटर पार्क परिसर के आधे हिस्से में प्रदेश का सबसे बड़ा और भव्य भारत माता का मन्दिर निर्माण के साथ-साथ सरदार बल्लभ भाई पटैल, अम्बेडकर जी, रूपम बारी, भगत सिंह, राय बहादुर, ध्यानचंद एवं गुलाब सिंह जी पटैल जी की मूर्तियॉं 1 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से निर्मित की जायेगीं। आज निर्माण कार्य स्वास्ति वाचन कर 11 पंडितों के द्वारा विधि विधान से भूमिपूजन कराया गया।

ये रही तीसरी सौगात

इसी प्रकार महापौर ने शहर के नागरिकों एवं खिलाड़ियों के लिए राइट टाउन स्टेडियम में आधूनिक जिम एवं सर्वसुविधायुक्त ओपन जिम की सौगात दी। उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद एवं नागरिकों के साथ 53 लाख रुपए की लागत से जिम एवं ओपन जिम निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य के साथ-साथ उन्नयीनीकरण का कार्य प्रारंभ कराया। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों के साथसाथ नागरिकों को भी अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाने में सुविधा और सौगात मिलेगी। इस अवसर पर नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, खेल संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, तिलक राज यादव, वीरेन्द्र सिंह, नगर निगम के पूर्व अपर आयुक्त राकेश अयाची, बंटी तिवारी, विकास दुबे आदि उपस्थित रहे।

ये रही चौथी सौगात

महापौर ने नगर निगम के तिलवारा स्कूल की पुरानी बिल्डिंग को भी नया स्वरूप देने 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य का क्षेत्रीय पार्षदों एवं नागरिकों के साथ भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए सर्वसुविधायुक्त बिल्डिंग बनकर तैयार होगी, जहॉ भूतल, पहली मंजिल में 5- 5 कमरे, सिढी एवं अन्य निर्माण किया जायेगा, जिससे की शिक्षकों को पढ़ाने में और विद्यार्थियों को पढ़ने में सुविधा मिलेगी।