रंगोत्सव मिलन समारोह में महापौर व क्षेत्रीय विधायक हुए शामिल
जबलपुर। रंगों का त्योहार होली की पंचमी में शहरभर में गुलाल और रंगों की धूम दिखने को मिली। इसी क्रम में लम्हेटाघाट में महापौर व विधायकों ने जमकर गुलाल उड़ाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक संजय यादव उपस्थित रहे। महापौर अन्नू ने इस दौरान कहा कि होली का रंग गुलाल त्योहार राधा कृष्ण का है। इस त्यौहार में दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं, मैं अपने आप को बड़ा ही भाग्यशाली समझता हूं कि रंगोत्सव मिलन समारोह में मुझे आमंत्रित किया गया और यहां आकर मुझे अपूर्व प्यार, स्नेह और सम्मान मिला है। वहीं विधायक संजय यादव ने कहा इस मंच पर आकर मुझे बहुत खुशी एवं बहुत प्रसन्नता हुई है, उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा मैं सभी से विनती करना चाहूंगा होली का त्यौहार रंग गुलाल का त्यौहार है। मिलन समारोह कार्यक्रम में अमीत तिवारी, नरेंद्र कुमार, विनोद पांडे, मनीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रंगपंचमी पर महिलाओं को किया सम्मानित
पावर ऑफ ग्रुप द्वारा सोमवार को रंगपंचमी का त्योहार सेलिब्रेट किया गया। ग्रुप एडमिन प्रियंका पोद्दार ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सालभर किए गए कामों को देखते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान चारु पाठक, मयूरी बोहरा, संगीता तिवारी, रागनी विश्वकर्मा आदि महिलाएं शामिल रही। इस दौरान ग्रुप ने चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे सर्वश्रेष्ठ काम करने वाली महिलाओं को ग्रुप में शामिल भी किया गया।
राधाकृष्ण भजन कर मनाया रंगपंचमी का त्योहार
नर्मदा नदी के खारीघाट स्थित वानप्रस्थ वृद्धाश्रम में सोमवार को शक्ति क्लब द्वारा बुजुर्गों महिलाओं के साथ रंगपंचम को त्योहार मनाया। इस दौरान आश्रम संचालिका अनुराधा सिंह चैहान सहित शक्ति क्लब की फाउंडर नीलम सिंह रही। क्लब के सदस्यों द्वारा कुछ पल वृन्दावन की होली का मनोरम नृत्य और राधा कृष्ण भजन कीर्तन किया। जिसके बाद अमित और ऋषि द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह, साध्वी संपूर्णा, साध्वी शिरोमणि, ओमकार, निशा दुबे, रश्मि सिंह, मंजू वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
राधा-कृष्ण संग खेली फूलों की होली
रंगों का महापर्व हमारे जीवन में न सिर्फ उत्साह, उमंग के अमिट रंग घोलता है बल्कि यह आपसी प्रेम-सौहार्द्र का रंग गाढ़ा भी करने का बड़ा माध्यम है। रंगों के इस महापर्व से हम अपने जीवन को रंगमय बनाने की प्रेरणा लें। यह बात गौड़ ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने सोमवार को आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर सभा के संरक्षक नकलेश उपाध्याय, डॉ. आरडी शर्मा, डॉ. गिरीश पचौरी ने सभी लोगों को बधाई दी। सभी सदस्यों ने समारोह को उत्साह, उमंग, प्रेम, भाईचारा, आपसी सौहार्द्र के रंगों से रंगमय बना दिया।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है...
स्थानीय यूथ हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने गोपी और बाल ग्वाल बनकर राधा-कृष्ण संग फूलों की होली खेली। जैसे ही मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है... गीत गूंजा सभी सदस्य राधे-राधे की अनुगूंज कर झूम उठे। भक्ति-उल्लास में डूबे गोपी-ग्वाल बने सभासदों में नृत्य गान करते हुए जमकर पुष्प वर्षा की। फाग लीला के उपरांत कांता सीठा ने ह्यमेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है... गाने पर जैसे ही अपनी एकल नृत्य की प्रस्तुति दी पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। द्वितीय सत्र में चारु शर्मा और लीना पचौरी की जोड़ी ने सबको खूब हंसाया-गुदगुदाया। रजनी उपाध्याय के संयोजन में आयोजित कार्यक्रमों में अरविंद शर्मा सहित कई सदस्यों ने अपनी- अपनी बेजोड़ प्रस्तुति दी