मैटर की ई बाइक ‘ऐरा’ की प्री-बुकिंग के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी

मैटर की ई बाइक ‘ऐरा’ की प्री-बुकिंग के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी

नई दिल्ली। देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ रही है। इसलिए कई कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को लॉन्च किया जा रहा है। गुजरात के स्टार्टअप मैटर की ओर से देश की पहली गियर वाली नई इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा के लिए प्री-बुकिंग को शुरू करने का ऐलान किया गया है। मैटर ने कहा है कि वह 17 मई से देश के 25 शहरों और जिलों में प्री-बुकिंग शुरू कर देगी। इसे मैटर और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स पर बुक करवाया जा सकेगा। इन शहरों के लिए खुलेगी बुकिंग: कंपनी जिन 25 शहरों में बुकिंग शुरू करेगी, उनमें हैदराबाद, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, कृष्णा, बेंगलुरू, मैसूर, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, मुंबई, नवी मुंबई, थाणे, रायगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक, अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, जयपुर, इंदौर, दिल्ली- एनसीआर, लखनऊ, कानपुर, पटना, गुवाहाटी, कामरप, कोलकाता, भुवनेश्वर और कोरधा जैसे शहर शामिल हैं।

कीमत 1.44 लाख रुपए

प्री-रजिस्ट्रेशन में बाइक की कीमत 1.44 लाख रुपए रखी गई है। इसके साथ ही ग्राहक फिलहाल सिर्फ दो मॉडल्स ऐरा 5000, ऐरा 5000+ के लिए बुकिंग करवा सकेंगे। हालांकि कंपनी ने कुछ समय पहले इसके चार वैरिएंट को पेश किया था।

हुंडई एक्स्टर की बुकिंग शुरू, 6 सिंगल-टोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे, ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी माइक्रो एसयूवी

हुंडई मोटर इंडिया ने अपकमिंग एंट्री लेवल एसयूवी एक्स्टर की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स मिनी-एसयूवी कार को 11 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। हुंडई के अनुसार, एक्स्टर 6 सिंगल-टोन और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ आएगी। कार में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी। कंपनी कार को इस साल जून-अगस्त तक लॉन्च कर सकती है। ये कार माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच, सिट्रॉएन सी-3 और मारुति इग्निस को टक्कर देगी। एक्स्टर हुंडई के लाइनअप में शामिल ग्रैंड आई10 निओस के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। सुरक्षा के लिहाज से एक्सटर में लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे एडवांस्ड फीचर मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।