घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से रेप, मारपीट कर भागा नकाबपोश
ग्वालियर। परिवार के साथ खाना खाकर सोने गई बुजुर्ग महिला के साथ नकाब पोश बदमाश ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। इज्जत लुटने वाले ने घर में घुसकर अन्य कमरों को बाहर से लॉक कर दिया और फिर बुजुर्ग महिला को अपनी हैवनीयत का शिकार बनाया। महिला ने जब बदमाश के चेहरे से नकाब हटाने का प्रयास किया तो आरोपी महिला की मारपीट कर फरार हो गया।
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शब्द प्रताप आश्रम के पास स्थित रामपुरी मोहल्ले में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात नकाबपोश बदमाश ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को हैवानीयत का शिकार बना लिया। आरोपी अपने चेहरे को ढक कर रात दो से ढाई बजे के बीच महिला के घर में दाखिल हुआ और इज्जत लूटने के बाद मारपीट कर फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को सुबह लगी जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बलात्कार और मारपीट का मामला दर्ज कर उसकी पहचान के लिए टीम लगा दी है।
रिश्तेदार पर जताया संदेह
पीड़िता ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश कौन था, इसका उसे पता नहीं है। लेकिन पीड़िता ने अपने एक रिश्तेदार पर संदेह व्यक्त किया है। जिसकी तस्दीक के लिए पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है।
रात की वारदात से घबराई महिला
देर रात घर में घुसकर महिला से हुए दुष्कर्म की वारदात से महिला बुरी तरह घबरा गई है। वह रात को हुए हमले को लेकर रिपोर्ट लिखाने के बाद भी दहशत में है।
किचन में सो रही थी पीड़िता
हैवानीयत करने आए आरोपी ने घर में प्रवेश करके महिला के बेटे के कमरे का बाहर से गेट बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी किचन में सो रही वृद्धा के पास पहुंचा और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
नकाब हटाने पर बुरी तरह पीटा
पीड़िता ने पुलिस अफसरों को बताया कि बदमाश चेहर को कपड़े से बांधा हुआ था तभी उसकी हरकत का विरोध करने पर उसनें मुंह बंद कर बुरी तरह महिला की मारपीट की।
मंदिर के पीछे जीजा ने किया साली से दुष्कर्म
नाबालिग साली से जीजा ने जान से मारने की धमकी देकर रेप किया और उसका शोषण करने लगा। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के नवगृह मंदिर के पास की है। घटना का शिकार पीड़िता जब शोषण से तंग आई तो परिजनों को घटना की जानकारी दी और पुलिस से शिकायत की। बहोड़ापुर के नवगृह मंदिर के पास रहने वाली सोलह वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि उसकी रिश्तेदारी में जीजा लगने वाले हरिओम गौड पास में ही रहते है। जिनके द्वारा शनिमंदिर के पीछे अपने गोदाम में नाबालिग साली को बुलाकर नवबंर माह उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने पहले तो शर्म और बदनामी के चलते किसी से शिकायत नहीं की। लेकिन जब आरोपी उसे धमकाकर उसका शोषण करने लगा और शोषण से परेशान नाबालिग ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
बुजुर्ग महिला ने अज्ञात आरोपी द्वारा उसके घर में घुसकर रेप करने की शिकायत दर्ज कराई है। घटना पर कुछ संदेह है जिसकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल हमने मामला दर्ज कर लिया है। संदीप मालवीय,सीएसपी बहोड़ापुर