देश की पहली ऐसी टीसी बनीं मैरी, जिन्होंने जुर्माने में वसूले 1 करोड़

देश की पहली ऐसी टीसी बनीं मैरी, जिन्होंने जुर्माने में वसूले 1 करोड़

नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय ने महिला टिकट चेकर रोजलिन अरोकिया मैरी की तारीफ की है। यह तारीफ इसलिए की गई है, क्योंकि वह पहली ऐसी भारतीय महिला टीसी बनी हैं, जिन्होंने यात्रियों से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का फाइन वसूल किया है। मैरी दक्षिणी रेलवे में प्रिंसिपल टिकट इंस्पेक्टर के तौर पर पदस्थ हैं। बता दें, पूरे देश में सबसे ज्यादा जुर्माना वसूलने में चेन्नई डिविजन आगे रहा। यहां मैरी के अलावा दो टिकट चेकर्स (एस. नंद कुमार और सक्थिवेल) ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है।