लॉन्च से पहले मारुति जिम्नी की प्राइस लीक, 9.99 लाख रु. में मिलेगी एसयूवी, 7 कलर्स- 2 वैरिएंट्स में अवेलेबल

लॉन्च से पहले मारुति जिम्नी की प्राइस लीक, 9.99 लाख रु. में मिलेगी एसयूवी, 7 कलर्स- 2 वैरिएंट्स में अवेलेबल

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भारत में मई में एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई कार जिम्नी लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले मारुति जिम्नी की कीमतें एक डीलर चालान के माध्यम से ऑनलाइन लीक हो गई हैं। ऑटो एक्सपो-2023 के दूसरे दिन 12 जनवरी को मारुति ने जिम्नी को पहली बार इंडियन मार्केट में 7 कलर्स और अल्फा-जीटा 2 वैरिएंट्स के साथ अनवील किया था। हालांकि, जिम्नी इंटरनेशनल मार्केट में काफी साल से मौजूद है। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। ग्लोबल मार्केट में कार को थ्री-डोर वर्जन में बेचा जाता है।

एक्सपेक्टेड प्राइस: लीक के मुताबिक मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होगी। यह इसके जेटा एमटी वैरिएंट की कीमत है। वहीं, इस एसयूवी के टॉप-स्पेक अल्फा एटी वैरिएंट की कीमत 13.99 रुपए होगी। सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम के हैं।

4 व्हील ड्राइव, 5 डोर वर्जन

भारत में जिम्नी का 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर वर्जन लाया गया है। जिम्नी में 1.5- लीटर के-सीरीज नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000 आरपीएम पर 104 बीएचपी का पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 134 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।