दीपावली को लेकर गुलजार हुआ बाजार
जबलपुर। दीपावली को लेकर शहर से गांव तक साफ-सफाई के साथ अन्य तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि महंगाई के कारण लोग परेशान हैं। शहर में मिठाई से लेकर तरह-तरह की लाइटों से बाजार पटा हुआ है। 12 नवंबर को दीपावली है। बीते 3 दिनों से बाजार में चहल-पहल का माहौल है। कलर-पेंट, सीमेंट, बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल, मिट्टी के बर्तन, आभूषण कारोबारी सहित किराना सामान बेचने वाले बताते हैं कि दीपावली के चलते बाजार में ग्राहकी बढने से धीरे-धीरे रौनक आ रही है। चुनावी हलचल के बीच दीवाली की खरीददारी के लिए भीड़ बढ़ने लगे हैं। मूर्ति विक्रेताओं का कहना है कि महंगाई के कारण बहुत मोलभाव करना पड़ रहा है, पिछले कई वर्षों की तुलना में इस बार बिक्री बढने की संभावनाएं हैं।
फूलों की मांग बढ़ी
चुनाव के कारण फूलों के बाजार में भी रौनक बढ़ गई है, गेंदे के फूल का माला 50 से 70 रु पए प्रतिनग तक बिक रहे हैं। कलर-पेंट के साथ हार्डवेयर बाजार में बीते 5 दिनों से बेहद भीड़ देखी जा रही है। बिजली, लकड़ी, सेनेटरी एवं लोहा से संबंधित दुकानों में देर रात तक ग्राहकी चलती रही। इस माह में ‘स्क्रेप’ का काम भी बहुत तेजी से बढा है। कागज-लोहा, टीन एवं पुराना सामान खरीदने वाले भी शहर से लेकर देहात तक सक्रिय हैं।
होलसेल मार्केट में पैदल चलना मुश्किल
दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक बड़ा फुहारा, लार्डगंज, गलगला, कृषि उपज मंडी, एवं सदर बाजार में ग्राहकों की भीड़ के चलते पैर रखने तक की जगह नहीं है। यहीं शहर का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है। छोटे दुकानदार यहां से सामाग्री खरीदकर तहसील-कस्बों के बाजारों में ले जाकर बेचते हैं। शहर के हर बाजार में कीमत में फर्फ भी देखने को मिल रहा है।