लाल डायरी में छिपे हैं कई काले कारनामे : अमित शाह

गहलोत को इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहिए

लाल डायरी में छिपे हैं कई काले कारनामे : अमित शाह

जयपुर। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कथित लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देने के बाद चुनाव मैदान में उतरना चाहिए। शाह ने कहा कि डायरी में करोड़ों, अरबों रुपए के भ्रष्टाचार का कच्चा-चिट्ठा है। साथ ही शाह ने कहा कि केन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने किसानों के लिए ढेर सारे काम किए हैं। शाह राजस्थान के गंगापुर सिटी शहर में सहकार किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, आजकल गहलोत साहब लाल डायरी से बहुत डर रहे हैं। क्यों डर रहे हैं भला... जरा बताओ तो राजस्थान वालों? ...डायरी का आगे का कलर लाल है, अंदर काले कारनामे छिपे हुए हैं।