पाक की मस्जिदों से जूते चुरा कर ऑनलाइन बेचता था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओकारा। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ओकारा जिले में एक व्यक्ति को कई मस्जिदों से जूते चुराने और उन्हें ऑनलाइन बेचने के आरोप में भीड़ ने पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी यासिर से पुलिस पूछताछ कर रही है। देपालपुर पुलिस के अनुसार आरोपी यासिर के मोबाइल रिकॉर्ड से मस्जिदों से जूते चुराने और उन्हें ऑनलाइन बेचने में उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध आरोपी ब्रांडेड जूते चुराता था और उन्हें वॉट्सऐप के जरिए बेचता था। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध एक प्रभावशाली परिवार से है। इस बीच देपालपुर के डीपीओ मंसूर अमन ने घटना पर संज्ञान लिया और मामले की जांच के आदेश दिए।
जुमे की नमाज के दौरान अक्सर जूते होते हैं चोरी
पाकिस्तान में मस्जिदों से जूते चोरी होना आम बात है। वहां अक्सर जुमे की नमाज के वक्त ज्यादा भीड़ होने की वजह से मस्जिद से जूते चोरी किए जाते हैं। 4 साल पहले लाहौर में नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर से 1 लाख रुपए मूल्य के एक जोड़ी जूते चोरी हो गए थे। लाहौर पुलिस के मुताबिक शीराज बशीर नाम का शख्स गंगा राम अस्पताल के पास स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था। नमाज के बाद उसके जूते चोरी हो गए हैं। हालांकि काफी ढूंढने के बाद भी उसके जूते नहीं मिले।