ममता बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो समेत 6 मंत्रियों के विभाग बदले
इंद्रनील सेन को बनाया नया पर्यटन मंत्री
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रालय में बड़ा फेरबदल किया है। ममता ने बाबुल सुप्रियो को पर्यटन विभाग से हटाकर उन्हें आईटी और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग दिया है। ज्योतिप्रिय मलिक के पास पहले वन विभाग था, उन्हें अब औद्योगिक पुनरुद्धार विभाग का अतिरिक्त भार दिया गया है। प्रदीप मजूमदार जिनके पास पंचायत विभाग था, उन्हें को-आॅपरेटिव विभाग का अतिरिक्त भार सौंपा गया है। साथ ही शशि पांजा, अरूप रॉय, मोहम्मद गुलाम रब्बानी, इंद्रनील सेन को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अरूप राय के पास को- आॅपरेटिव विभाग था, तो अब उन्हें फूड प्रोसेसिंग विभाग दिया गया है तो वहीं बाबुल सुप्रियो से लिया गया पर्यटन विभाग इंद्रनील सेन को दिया गया है। वहीं गुलाम रब्बानी को परिवेश मंत्रालय दिया गया है।