बिजली की चिंगारी गिरने से ऑइल दुकान में भीषण आग
इंदौर। छोटी ग्वालटोली क्षेत्र पटेल ब्रिज के पास स्थित दुकानों से उठे भयंकर काले धुएं को देखकर अफरा-तफरी मच गई। यह वही व्यस्तम मार्ग है जो रेलवे स्टेशन, सरवटे बस स्टैंड, मधुमिलन चौराहे को जोड़ता है। इसी मार्ग के मध्य में स्थित ट्रेवल्स एजेंसी, ऑटो पार्ट्स और ऑटो गैरेज की दुकानें हैं जो कहने को तो अवैध हैं लेकिन शासन और प्रशासन की नाक के नीचे सालों से चल रही हैं। शनिवार शाम चार बजे इन्हीं दुकानों में से एक ऑइल की दुकान में बिजली का तार गिरने से भयंकर आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली की उसने आस-पास की दस दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कई वाहन और एक ऑटो रिक्शा इसकी चपेट में आ गया और पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इसके अलावा ट्रेवल्स एजेंसी पर रखे हुए वे पार्सल भी आग के हवाले हो गए जिन्हें लोगों ने अपने-अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए दिए थे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद 94 हजार लीटर पानी से इस पर काबू पाया गया। व्यस्त मार्ग पर दुकानें होने से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। फायर ब्रिगेड के मुताबिक... आग लगने की घटना सवा चार बजे की है। सूचना मिलते ही दमकलों को मौके पर रवाना किया गया। यहां सांवरिया ऑइल सेंटर की दुकान पर हाईटेंशन लाइन की चिंगारी गिरने से आग लग गई।
देखते-ही-देखते आसपास की गुमटियों, ट्रेवल्स भी चपेट में आ गए। आग की उठती लपटों से वहां खड़े 5 दोपहिया, दो कारों को भी नुकसान पहुंचा। अचानक लगी आग से वहां हड़कंप मच गया। दुकानदार और ग्राहक भाग निकले। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं। फायर ब्रिगेड के अमले की दुकानदारों ने भी मदद की। अपने स्तर पर वे आग बुझाने में लगे रहे। आग लगने के बाद अन्य दुकानों का सामान भी निकाला गया। इससे अधिक नुकसानी होने से बच सकी।
...इसलिए भभकी आग
यहां अधिकांश दुकानें ऑटो पार्ट्स, ऑइल और गैरेज की हैं। ऑइल की केन होने से आग ने विकराल रूप ले लिया था। कुछ दुकानदारों ने पेट्रोल-डीजल भी रखा था। इससे भी दुकानों का नुकसान पहुंचा।
ये दुकानें जलीं
जनता ऑटो गैरेज संचालक शाहिद भाई, रॉयल ऑटो इलेक्ट्रिक संचालक अशोक यादव (तीन दुकानें), श्रीनाथ ट्रेवल्स का ऑफिस (संचालक मनोहर यादव), इंदौरी इंजीनियरिंग वर्क्स (संचालक दिलदार हुसैन), अशोक ट्रेवल्स का ऑफिस, अहमद अंसारी का गैरेज आदि दुकानें जली हैं।
रूई फैक्ट्री में लगी आग
उधर, एक अन्य जगह टाटा चौराहा इंदौर वायर फैक्ट्री के पास स्थित रूई फैक्ट्री में आग लग गई। आग में 5 टन रूई जल गई। आग पर 30 हजार लीटर पानी से काबू पाया गया। इसके साथ ही छावनी के नजदीक चाय-नाश्ते की गुमटी में भी देर रात आग लगी थी। आग से गुमटी पूरी तरह से स्वाहा हो गई। नुकसानी का आकलन हो रहा है।