विंध्य में मऊगंज के बाद मैहर नया जिला, नोटिफिकेशन जारी
भोपाल। सतना जिले से अलग कर मैहर को नया जिला बनाया जाएगा। इसकी घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने निवास पर की। इसके कुछ घंटे बाद ही राज्य शासन ने गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए दावे-आपत्तियां मंगाने की कार्यवाही शुरू कर दी। विंध्य क्षेत्र में रीवा के मऊगंज को नया जिला बनाने बाद सतना जिले में मैहर को नया जिला बनाया जा रहा है। सीएम ने मैहर की सभा को अपने निवास कार्यालय समत्व से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मैहर आकर ही जिला बनाने की घोषणा करनी थी, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। मां का आशीर्वाद लेकर ही आज यह घोषणा कर रहा हूं। सीएम ने मां शारदा से बारिश के लिए प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा, वर्षा की कमी की स्थिति में हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे। ईश्वर ना करे कि फसल खराब हो, लेकिन जरूरत हुई तो फसलों का सर्वे कराएंगे और मुआवजे के साथ फसल बीमा की राशि भी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।
55वां जिला होगा मैहर
मैहर, मप्र का 55वां जिला होगा। हालांकि इसके पहले मुख्यमंत्री मऊगंज, नागदा, पिछोर और पांढुर्णा को भी जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। मऊगंज में कलेक्टर और एसपी पदस्थ कर दिए गए हैं, जबकि पाढुर्ना के लिए दावे-आपत्तियां मांगे गए हैं। नागदा और पिछोर को जिला बनाने के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी होने का अभी इंतजार है।
30 दिन में मांगे सुझाव, दावे-आपत्तियां
मैहर को जिला बनाने के लिए मंगलवार को ही मध्यप्रदेश राजपत्र का प्रकाशन किया गया। मैहर के सभी 122, अमरपाटन के 53 और रामनगर तहसील के 59 पटवारी हल्के मिलाकर मैहर जिला बनेगा।