महुआ ने माना शेयर किया था लॉगिन डीटेल, आचार समिति ने कहा - 2 नवंबर को पेश हों
नई दिल्ली। लोकसभा की आचार समिति ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने से जुड़े आरोपों के केस में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के 5 नवंबर के बाद बुलाने की मांग अस्वीकार कर दी है। हालांकि समिति ने उनकी पेशी की तारीख दो दिन बढ़ाकर दो नवंबर कर दी। वहीं , महुआ ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया, लेकिन यह बात स्वीकार की कि हीरानंदानी उनके दोस्त रहे हैं और उन्होंने अपनी ओर से सवाल टाइप कराने के लिए उनके साथ अपने संसदीय पोर्टल का लॉगिन विवरण साझा किया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सिर्फ उन्होंने मदद लेने के लिए किया था और इसमें कोई गड़बड़ नहीं थी। दुबे ने कहा है कि किसी के साथ लॉगिन विवरण साझा करना पोर्टल का प्रबंधन करने वाली सरकारी संस्था (एनआईसी) के साथ समझौते का उल्लंघन है और यह सुरक्षा के लिए खतरा है।
समिति ने चेतावनी दी: आचार समिति ने महुआ मोइत्रा से कहा कि वह मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए और संसद व सदस्यों की गरिमा पर इसके प्रभाव को देखते हुए तारीख बढ़ाने के अन्य अनुरोध पर विचार नहीं करेगी।
महुआ मोइत्रा ने अपने पार्लियामेंट्री लॉगिन क्रीडेंशियल्स एक बड़े बिजनेसमैन को दिए। उस बड़े बिजनेमैन के पास महुआ मोइत्रा के टाइपिस्ट बनने के अलावा कोई काम नहीं है। - अभिषेक (@AbhishBanerj)