महाकाल से काशी, पहली उड़ान का किराया साढ़े 7 हजार
इंदौर। महाकाल की नगरी उज्जैन और देवी अहिल्याबाई होलकर की नगरी इंदौर से बाबा विश्वनाथ की नगरी जाने वाले यात्रियों के लिए शुरू हो रही सीधी उड़ान को लेकर जबरदस्त उत्साह है। अभी उड़ान को शुरू होने में करीब 12 दिन का समय बाकी है, लेकिन इस पहली उड़ान का किराया बढ़ कर 7500 रूपए तक पहुंच गया है। जैसे-जैसे दिन नजदीक आएंगे किराया और बढ़ता जाएगा। हैरानी की बात यह है कि मुंबई और दूसरे शहरों के लिए 31 मार्च की उड़ान की टिकटों की कीमत 5 हजार से भी कम हैं। इस साल पूरे देश में 31 मार्च से समर शेडयूल लागू हो रहा है। इसमें इंदौर से पहली बार वाराणसी की उड़ान शुरू हो रही हैं। लंबे समय से इस उड़ान की मांग की जा रही थी।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह जादौन बताते है कि इंदौर से वैसे तो सभी प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें है, लेकिन इंदौर से वाराणसी की उड़ान नहीं थी। अब इंडिगो इसे शुरू कर रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग हाल ही में शुरू की है, जिसे बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। जादौन बताते है कि इस उड़ान को ऐसे रिस्पांस की उम्मीद हमें नहीं थी, जबकि अभी परीक्षाओं का दौर है। इस समय लोग यात्रा करने से बचते हैं। आमतौर पर 15 दिन पहले टिकट बुक करने इंदौर से सीधी उड़ानें 5 हजार में मिल जाती है।
यह है उड़ान का शेडयूल
इंदौर से सुबह 8.25 पर उड़ान भर कर सुबह 10.40 पर वाराणसी पहुंचेगी, वहां से रात्रि 8.05 पर उड़ान भर के विमान रात 10.15 बजे इंदौर पहुंचेगा।