शानदार वेशभूषा, कश्मीरी नृत्य ने जीता दिल

शानदार वेशभूषा, कश्मीरी नृत्य ने जीता दिल

जबलपुर। विस्डम वैली कटंगा ब्रांच के प्री- प्राइमरी किड्स विस्डम वैली स्कूल गोल बाजार ब्रांच का वार्षिकोत्सव समारोह का दूसरा चरण विस्डम वैली शास्त्री नगर ब्रांच के प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन चेयरपर्सन संतोष मित्तल व मुख्य अतिथि डॉ. प्रद्युम्न, सभी डायरेक्टर्स एवं प्राचार्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ हुआ। इस मौके पर नन्हे-मुन्नों ने अपने अनोखे और आकर्षक वेशभूषा से सभी का दिल जीत लिया। नर्सरी एवं केजी के बच्चों ने ‘वो किसना है,’ ‘बुमरो-बुमरो’ गाने पर आकर्षक कशमीरी नृत्य प्रस्तुत किया।

वहीं आरंभ है प्रचंड पर गर्ल्स ने जलवा बिखेरा। वहीं कक्षा तीन व चार के बच्चों द्वारा बहुत ही खूबसूरत गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। जहां एक ओर ‘छोटा बच्चा जानके हमको’ से लेकर डिस्को में नन्हें स्टार्स ने धूम मचाई। सभी प्रतिभाशाली और मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि और प्रबंधकों ने सभी छात्रों व अभिभावकों को समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

‘पप्पा जल्दी आ जाना’ की धुन पर थिरके नौनिहाल

आदित्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोपाल बिहार में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। संस्थापक अमित बाजपेई दिव्या, दिव्यता बाजपेई, सुनीता शर्मा, प्राचार्या अरुणा सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय घोडके द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम शुरू किया गया। विशिष्ट अतिथि विधायक अभिलाष पांडे, धीरज रिंकू चौबे, राखी चौबे का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया। इस मौके पर बच्चों ने जिंगल बेल, आइुए बाबी गर्ल, बेबी काम डाउन, पप्पा जल्दी आ जाना की धुन पर जमकर थिरके। राधा-कृष्ण के नाटिका श्रंगार रस बरसो रे मेघा पर परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

केजी 2 की भूमि बर्मन के नृत्य को भरपूर सराहना मिली। वहीं रत्नेश्वरी बर्मन की प्रस्तुति रोचक रही। वहीं महाविद्यालय के छात्र भी सम्मानित हुए। 11-12वीं के छात्रों ने एनिमल मूवी के गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। संचालन सानिया फलक, उन्नति ने किया। आभार प्रदर्शन अरुणा सिंह द्वारा किया गया।