देश-विदेश में दिखेगी मप्र की संस्कृति, फिल्म में नजर आएंगे हॉलीवुड एक्टर
मध्यप्रदेश फिल्म इंडस्ट्री के लिए हब बनता जा रहा है। ऐसे में यहां बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड के एक्टर एक्शन करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्हें मप्र की लोकेशंस भी बहुत पसंद आ रही हैं। हाल ही में इटेलियन टूरिज्म और मप्र टूरिज्म ने मिलकर इंडो-इटेलियन फिल्म ‘परिक्रमा’ को शूट किया है। यह एक डॉक्यू-ड्रामा जोनर की फिल्म है। इसमें मप्र के कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई हैं। इस फिल्म का निर्देशन गौतम घोष ने किया है।
मुख्य भूमिका में चित्रांगदा- मारको
शहर के युवा कलाकार नमन सोनी ने बताया कि परिक्रमा फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका में हूं। जो कि बाढ़ में फंसे गांव वालों की जान बचाता है। इसके अलावा लीड रोल में चित्रांगदा और हॉलीवुड एक्टर मारको मुख्य भूमिका में है। चित्रांगदा फिल्म में टूरिस्ट गाइड को रोल निभा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग मप्र में लगभग 2 महीने हुई, जिसमें मप्र की खूबसूरत लोकेशंस को कैप्चर किया गया है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगी शामिल
नमन बताते हैं कि मप्र टूरिज्म डिपार्टमेंट के फिल्म डिवीजन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए डॉक्यू-ड्रामा को तैयार किया है। इसमें भोपाल सहित मप्र के अलग-अलग शहरों के कलाकार अभिनय के जौहर दिखाते नजर आएंगे।
नर्मदा परिक्रमा को दिखाया : नमन ने बताया कि फिल्म को नर्मदा नदी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है, जो कि मप्र की जीवनदायिनी के रूप में जानी जाती है। इसके लिए नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से बड़वानी तक विभिन्न लोकेशंस पर शूटिंग की गई।
यहां पर हुई शूटिंग
फिल्म की शूटिंग धुंआधार से शुरू हुई थी। वहीं अमरकंटक, मंडला, ओंकारेश्वर, महेश्वर, जबलपुर, हनुवंतिया, बड़वानी आदि जगहों पर फिल्माया गया है। वहीं हनुवंतिया में चल रहे जल महोत्सव को भी कैप्चर किया गया है।