MPPSC 2019 : कुल 472 में से 197 महिलाएं, सतना की प्रिया बनीं टॉपर

MPPSC 2019 : कुल 472 में से 197 महिलाएं, सतना की प्रिया बनीं टॉपर

इंदौर। एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है और शीर्ष 10 सफल उम्मीदवारों में सात महिलाओं ने जगह बनाई है। एमपीपीएससी द्वारा मंगलवार देर रात घोषित परिणाम के मुताबिक प्रिया पाठक राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शीर्ष स्थान पर रहीं और डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुईं। दूसरे स्थान पर शिवांगी बघेल हैं। कुल 484 पदों के लिए चयन सूची जारी होनी थी, लेकिन इनमें से 12 पदों (दिव्यांग व अन्य कोटे) के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिले। इसलिए 472 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है। बाकी पदों के लिए कोर्ट के फैसले के बाद सूची जारी होगी।

टॉपर बोलीं : तैयारी पर विश्वास रखें, सफलता मिलेगी

टॉपर प्रिया पाठक (27) का कहना है कि खुद पर विश्वास रखा और अपनी तैयारी पर भरोसा किया। जो लक्ष्य तय किया था, उसे पाने के लिए पूरी कोशिश की और अब नतीजा सामने है। धैर्य रखना सबसे आवश्यक है। यह मेरे लिए भी शॉकिंग है। मैं इस सफलता को प्रोसेस कर रही हूं। प्रिया पहले यूपीपीएससी में 2020 में डीएसपी पद पर चुनी गई थीं, लेकिन नियुक्ति नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पढ़ाई में मददगार: प्रिया का कहना है कि सोशल मीडिया वरदान है। बड़े शहर जाकर तैयारी करना हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। सोशल मीडिया आपको फेसिलिटेटर की भूमिका निभाता है। यदि आप अपने सपने की तरफ बढ़ रहे हैं तो सोशल मीडिया का सीमित और बेहतर उपयोग कर सकते हैं। टेस्ट और कंटेंट के लिए इसका इस्तेमाल सुविधाजनक होता है, डिस्ट्रेक्ट नहीं होना है। प्रिया मूल रूप से सतना जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन जबलपुर से और पीजी इंदौर से किया है। उनके पिता शिक्षक और मां हाउस वाइफ हैं।

शिवांगी (सेकंड पोजिशन) नौकरी छोड़कर की तैयारी

मूलत : सिवनी जिले की और भोपाल में रह कर तैयारी करने वाली शिवांगी बघेल (26) ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। वर्ष 2020 की पीएससी में भी शिवांगी का चयन डीईओ के पद पर हुआ था। शिवांगी ने हैदराबाद की प्राइवेट नौकरी छोड़कर पीएससी की तैयारी शुरू की। उनके पिता शालिग्राम बघेल पीडब्ल्यूडी में ईइनसी पद पर भोपाल में पदस्थ हैं।

रिजल्ट लेट आया, तब तक कई दूसरे एग्जाम में सिलेक्ट

एमपीपीएससी का रिजल्ट लेट आने का परिणाम यह हुआ कि कई प्रतिभागियों का इन चार सालों के दौरान दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन होने से वे नौकरियों में लग चुके हैं। ऐसी ही हैं भोपाल की रुचि जैन। उन्होंने डीएसपी के पद की लिस्ट में टॉप किया है। लेकिन रुचि यूपीएससी 2020 क्रैक करने के बाद अभी अंडमान निकोबार में आईएएस की ट्रेनिंग पर हैं।

क्यों लेट आया रिजल्ट

571 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का मुकदमा हाई कोर्ट में लंबित होने के कारण 87 प्रतिशत यानि 472 पदों का परिणाम घोषित किया गया है। शेष पदों की सूची फैसले के बाद घोषित होगी।

महिलाओं के ज्यादा सिलेक्शन का कारण उनका ज्यादा फोकस्ड होना है। 2019 के रिजल्ट के अभी आने से अभर्थियों पर फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन इनकी ट्रेनिंग के दौरान सरकार को ज्यादा रिसोर्स की जरूरत होगी। - अभिषेक खरे, कोचिंग संचालक