मप्र पटवारी परीक्षा हो सकती है रद्द, जॉइनिंग पर रोक
भोपाल। पटवारी परीक्षा भर्ती में कथित गड़बड़ी को लेकर सरकार एक्शन में आ गई है। कर्मचारी चयन मंडल के जरिए आयोजित ग्रुप-2, सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम के आधार पर विभिन्न विभागों में जॉइनिंग रोक लगा दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों को आगामी आदेश के बाद ही जॉइन कराया जाए।
हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा
हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने बुधवार को पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए कथित घोटाले को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई की। युगल पीठ ने सभी पक्षों को सुनकर मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। याचिकाकर्ता और कांग्रेस नेता रघुनंदन सिंह परमार ने अदालत से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। परमार के अधिवक्ता गोविंद पाल सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे पहली सुनवाई हुई।