जानलेवा हमला करने वाले विधायक पुत्र को भेजा जेल, स्कॉर्पियो की जब्त
ग्वालियर। रंजिशन दुश्मन के घर पर स्कॉर्पियो से हमला करने वाले विधायक पुत्र को पुलिस ने एफआईआर के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हमले में उपयोग की गई स्कॉर्पियो भी जब्त कर ली है। वारदात के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को कुछ खासा जवाब नहीं दिया। ऐसे में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। ज्ञात हो कि पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी निवासी जलालपुर के बेटे दिनेश लोधी ने पुरानी रंजिश के चलते रविवार रात गांव में रहने वाले रविन्द्र यादव व उसके डेढ़ साल के भतीजे के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में आरोपी विधायक पुत्र ने अपनी स्कॉर्पियो से फरियादी को कुचलने का प्रयास किया था, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी दिनेश लोधी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सोमवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वह स्कॉर्पियो भी जब्त की है, जिससे उसने मासूम और अपने दुश्मन को कुचलने की कोशिश की थी।
वर्चस्व की लड़ाई में ठनी रंजिश
बता दें कि शहर के मुहाने पर बसा जलालपुर अपने आप में नामचीन गांव है। यहां पूर्व में गैंगस्टर रहे भगवान दास कमरिया और कई दबंगों का घर है। हाल ही में पिछोर से भाजपा के विधायक बने प्रीतम लोधी भी इसी गांव के निवासी हैं। ऐसे में गांव में वर्चस्व को लेकर काफी समय से इन दो परिवारों में रंजिश चली आ रही है। हालांकि विधायक प्रीतम लोधी को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने को कहा। जिसके बाद पुलिस ने नियमबद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रिकॉर्ड देखकर ठनका माथा
विधायक पुत्र पर एफआईआर के बाद पुलिस ने जब उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पुलिस का माथा ठनक गया। कारण था कि पुरानी छावनी थाने में आरोपी दिनेश लोधी के ऊपर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, वहीं शहर भर के थानों का रिकॉर्ड भी इतना ही है। ऐसे में पुलिस ने बिना देर किए आरोपी को जेल भेज दिया।