विधायक स्वेच्छा निधि 75 लाख दिव्यांग करेंगे हवाई तीर्थ दर्शन

विधायक स्वेच्छा निधि 75 लाख दिव्यांग करेंगे हवाई तीर्थ दर्शन

भोपाल। विधायकों की स्वेच्छानुदान की राशि 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपए की जाएगी। इसके अलावा एक बार में 10 हजार रुपए की स्वीकृति सीमा को बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में बुजुर्गों के साथ अब दिव्यांगों को भी हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। सीएम राइज के बाद पीएमश्री स्कूल भी खोले जाएंगे। प्रदेश में 14 रोप-वे बनेंगे। शहरों में रहने वाले भूमिहीन लोगों के लिए नि:शुल्क पट्टे, सिंधी और बंगाली विस्थापितों को पट्टे, एक प्रतिशत के प्रीमियम पर आवंटित करने के निर्णय लिए गए हैं।

लर्न एंड अर्न पर मिलेंगे एक लाख रुपए

सीएम ने कहा कि उद्योगों में काम सीखने के लिए युवाओं को अवसर दिए जा रहे हैं। ‘लर्न एंड अर्न’ पर नौजवानों को प्रतिवर्ष एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। कौशल उन्नयन के तहत ग्लोबल स्किल पार्क से 6 हजार हुनरमंद युवा सामने आएंगे। भोपाल के बाद ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर में भी ग्लोबल स्किल पार्क बनेंगे। ओरछा में रामराजा धाम और सागर में संत रविदास जी का 100 करोड़ की लागत से मंदिर परिसर का विकास होगा। छिंदवाड़ा में हनुमान लोक भी बनाएंगे।