33 लाख न देने पर एमके सिटी, तो 8.85 लाख रुपए न देने पर जेपी इंडस्ट्रीज को किया सील

33 लाख न देने पर एमके सिटी, तो 8.85 लाख रुपए न देने पर जेपी इंडस्ट्रीज को किया सील

ग्वालियर। संपत्तिकर टारगेट का पीछा करने के चलते निगम अधिकारियों ने 33 लाख रुपए न देने पर एमके सिटी, तो 8.85 लाख रुपए न देने पर जेपी इंडस्ट्रीज को ताला लगाकर सील कर दिया। साथ ही बड़े बकायादारों को निशाने पर लेकर चेक बाउंस होने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर करवाई जा रही है।

शनिवार को सिरोल रोड स्थित एमके सिटी कॉलोनी में बिल्डर की प्रॉपर्टी पर बकाया 33.32 लाख का संपत्ति कर जमा न करने पर निगम उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव के नेतृत्व में सहायक संपत्तिकर अधिकारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया, शैलेंद्र सिंह चौहान कर संग्राहक उम्मेद सिंह, लायकराम शर्मा उपस्थित रहे और उन्होंने बिल्डर की प्रॉपर्टी पर ताला लगा दिया।

इसी क्रम में वार्ड 59 में उपायुक्त एपीएस भदौरिया के निर्देशन में बड़े संपत्तिकर बकायादार बाराघाटा स्थित जेपी इंडस्ट्रीज पर 8.85 लाख संपत्तिकर बकाया होने के कारण ताला लगाकर संपत्ति सील की गई। इसके अलावा जोन क्रमांक 13 क्षेत्र में स्थित सखा विलास कॉलोनी में आलोक बंसल द्वारा 82 हजार संपत्तिकर जमा न करने पर भी ताला लगाया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक संपत्तिकर अधिकारी महेन्द्र शर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक इरशाद खान एवं विनीत शर्मा, जगन अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

चेक बाउंस होने वालों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी

संपत्तिकर बकाया राशि भुगतान के लिए चेक देने के बाद बाउंस होने पर निगमायुक्त के निर्देशानुसार एफआईआर की तैयारी की जा रही है। जिसके चलते वार्ड 63 में 6.35 लाख रुपए कमला शिवहरे, वार्ड 64 में 2.11 लाख रुपए मां पीतांबरा रीयलटेक, वार्ड 60 में 1.91 व 1.88 लाख रुपए श्री राम इंफ्राटेक, वार्ड 60 में 1.29 लाख लक्ष्मी नारायण, वार्ड 66 में 1.30 लाख बृजकिशोर शिवहरे-सारिका शिवहरे द्वारा राशि जमा नहीं की जा रही है। जिस पर निगमायुक्त ने कार्रवाई कर जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं।