एमजीएम मेडिकल कॉलेज सिल्वर जुबली समारोह आयोजित, शिक्षकों का सम्मान
इंदौर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वर्ष 1998 बैच के 25 वर्ष पूर्ण होने पर डॉक्टरों ने गोल्डन जुबली समारोह आयोजित किया, जिसमें 25 वर्ष पहले शिक्षा ग्रहण कराने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें देश व विदेश के लगभग 100 से अधिक डॉक्टरों ने सपरिवार भाग लिया। समारोह दो दिनों तक आयोजित किया गया। यह समारोह एमजीएम मेडिकल कॉलेज तथा सिमचा आइलैंड में मनाया गया।
आयोजन प्रमुख डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की वर्ष 1998 बैच के 25 वर्ष पूर्ण होने पर डॉक्टरों ने गोल्डन जुबली समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा अपने पुराने विद्यार्थी साथियों से 25 वर्षों के बाद मिलना अविस्मरणीय रहा। सभी साथियों ने डांस, संगीत, खेल व अन्य क्षेत्रों में अपने हुनर के जलवे दिखाए। पहले दिन सुबह कॉलेज में सभी विद्यार्थियों ने 25 साल बाद कॉलेज में आकर पुरानी यादें ताजा की। क्लास रूम में बैठकर पढ़ाई भी की।
सभी शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 25 वर्ष बाद मिले सभी डॉक्टरों साथियों ने पुरानी यादें ताजा की। शाम को सिमचा आईलैंड में संगीत नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने नए-नए गीतों की प्रस्तुतियां दी। सभी साथियों ने डांस किया।