सोने की पालकी में विराजित होकर निकले भगवान महावीर
ग्वालियर। दिगंबर लाला गोकुलचंद जैन जैसवाल पंचायती मंदिर उपनगर लोहा मंडी ग्वालियर द्वारा सोमवार को भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर गाजे-बाजे के साथ पालकी शोभायात्रा निकाली गई। जैन धर्मावलंबियों ने शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत कर भगवान महावीर की आरती उतारी।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि इस वर्ष प्रथम बार मंदिर समिति एवं सकल जैन समाज लोहामंडी द्वारा भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर गाजे-बाजे के साथ पालकी यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा दिगंबर जैन लाला गोकुलचंद मंदिर से शुरू होकर किला गेट चौराहा, हजीरा, पाताली हनुमान, तानसेन नगर, सहयोग गार्डन, रमटा पुर से वापस जैन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में बालिकाओं व महिलाओं ने कुंडलपुर में बधाई कि नगरी में वीर जन्मे, महावीर जन्मे.., मेरे महावीर झूलें पालना, मां त्रिशला मैया का लल्ला चमके हीरे जैसे.. आदि भजनों पर डांडिया नृत्य किया। बालक हाथों में जैन ध्वज लेकर चल रहे थे। भगवान महावीर की सोने की पालकी को इंद्र कंधा लगाकर चल रहे थे। शोभायात्रा मंदिर पहुंचने पर प्रतिष्ठाचार्य राकेश जैन आगरा के मंत्रोच्चार के बीच जैन ध्वजारोहण प्रेमचंद्र जैन परिवार ने किया।
वहीं जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर इंटरनेशनल व अनंत सेवा समिति ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर भोजन वितरण कमलाराजा अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट व स्वर्ग सेवा सदन गुड़ा गुड़ी का नाका में किया।
मन, वचन व कर्म से आहत करना भी हिंसा है: राठौड़
शांति और प्रसन्नता पाने के लिए भगवान महावीर की शिक्षा हमेशा प्रासंगिक रहेगी। जैन धर्म उन्हीं के आदर्शों का अनुसरण करते हुए पूरे विश्व को अहिंसा का संदेश देने का काम कर रहा है। यह बात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने दिगंबर जैन वासुपूज्य पंचायती मंदिर, किलागेट में महावीर जन्मोत्सव पर बतौर मुख्य अतिथि कही।
मामा का बाजार से आज निकलेगी रथयात्रा
महोत्सव समिति के महामंत्री बसंत जैन ने बताया कि 4 अप्रैल को सुबह 7 बजे श्री दिगंबर जैन वरैया पंचायती बड़ा मंदिर मामा का बाजार से प्रभातफेरी व स्वर्ण रथयात्रा निकलेगी। रथयात्रा मामा का बाजार, माधवगंज, महाराज बाड़ा, सराफा, पारखजी का बाड़ा, दौलतगंज, हुजरात, नया बाजार से महावीर भवन कंपू पहुंचेगी।