कटनी में लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा तो पटवारी ने हजम कर लिए 5 हजार नोट

कटनी में लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा तो पटवारी ने हजम कर लिए 5 हजार नोट

कटनी/जबलपुर। लोकायुक्त टीम जबलपुर द्वारा सोमवार को घूस लेते पकड़े जाने पर पटवारी ने पैसे ही चबा लिए,पर ऐसा पहली बार हुआ कि सबूत की खातिर पेट मे गए पैसे उगलवाने पुलिस रिश्वत खोर को लेकर अस्पताल पहुंच गई। यह मजेदार मामला कटनी जिले के रीठी तहसील के बिलहरी का है। क्षेत्रीय निवासी चंदन सिंह लोधी ने पटवारी द्वारा 5 हजार रुपए घूस मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त से की थी। चंदन ने जैसे ही पटवारी गजेन्द्र सिंह को उक्त रकम दी, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे धर दबोचा। टीम को देखते ही पटवारी ने रिश्वत के पैसे ही डकार लिए। लोकायुक्त द्वारा पटवारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल कटनी लाया गया जहाँ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।

तत्काल ले गए जिला अस्पताल पटवारी की हरकत से घबराई पुलिस की टीम उसे जिला अस्पताल लेकर भागी और फिर वहां से उसे रिश्वत की राशि के अवशेष लुगदी के रूप में बरामद हुए। पटवारी द्वारा नोटों को चबाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये जैसे ही ट्रैप किया, शातिर दिमाग पटवारी ने तुरंत रिश्वत की राशि में मिले 500-500 के नोट को अपने मुंह में रख लिया और चबाने लगा। उसकी हरकत देखकर पुलिस दंग रह गई, लाख कोशिश करने के बाद पटवारी ने अपने मुंह से रुपए नहीं निकाले, इसके बाद टीम के अधिकारी तुरंत पटवारी को लेकर कटनी जिला अस्पताल पहुंचे।

पटवारी गजेन्द्रसिंह ने ग्राम बिलहरी स्थित आवास पर ही अपना निजी आफिस बनाया है। बड़खेरा में रहने वाले चंदनसिंह लोधी ने अपने दादा की जमीन का सीमाकंन करने के लिए आवेदन दिया था, जिसपर पटवारी गजेन्द्र सिंह ने पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की, बात 4500 रुपए में तय हुई थी, ट्रेप के दौरान पटवारी रुपए चबाकर खा गया था। -संजय साहू, एसपी लोकायुक्त जबलपुर