नन्हे उस्ताद दिखा रहे स्केटिंग, एक्टिंग, सिंगिंग और बॉक्सिंग में अपना हुनर
बाल दिवस आज : छोटी उम्र में ही विभिन्न विधा में बड़े मुकाम किए हासिल
हुनर किसी का मोहताज नहीं होता और कोई भी काम छोटा नहीं होता है। कुछ ऐसे ही कारनामा शहर के हुनरमंद बच्चों ने कर दिखाया है। फिर चाहे वह स्पोर्ट्स का क्षेत्र हो, संगीत का क्षेत्र हो या फिर एक्टिंग या अन्य क्षेत्र की बात हो। हर क्षेत्र में इन बच्चों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं कॅरियर के रूप में ऐसे क्षेत्रों का चुनाव किया है, जिसमें वह अपना और प्रदेश का नाम देश में रोशन कर रहे हैं। शहर के ऐसे बाल कलाकारों से बाल दिवस के अवसर पर बातचीत की, जो महज 3 साल की उम्र से अपने हुनर को निखारने में लगे हुए हैं। किसी ने अपने पिता से स्केटिंग करना सीखा तो, कोई एक्टिंग की दुनिया में अपना अलग मुकाम बना चुका है। सिंगिंग की बात करें तो कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो टीवी में फिल्मी गीतों को सुनकर आज अपनी आवाज का जादू बड़े-बड़े मंचों पर बिखेर रहे हैं।
संभव ने पिता से सिखी स्केटिंग, बने स्टेट लेवल चैंपियन
संभव मिश्रा जिनकी उम्र महज 9 साल हैं। वह इतनी कम उम्र में स्केटिंग के स्टेट लेवल चैंपियन बन चुके हैं। संभव ने तीन साल की उम्र से अपने पिता संजय मिश्रा से स्केटिंग करना सीख रहे हैं और अब तक वह कई सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। ग्वालियर में संभव ने दो सिल्वर मेडल जीते, उदयपुर में एक सिल्वर मैडल जीता, चेन्नई में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा संभव पचमढ़ी मानसूम मैराथन में 5 किलोमीटर की दौड़ 26 मिनट में पूरा करके विजयी रहे। साइकलिंग की बात करें तो संभव 100 किलोमीटर तक साइकलिंग कर लेते हैं। ड्राइंग, पेंटिंग और सिंगिंग में भी संभव बेहतर प्रदर्शन करते हैं। वर्तमान में उनका सिक्लेशन नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
प्रदेश के कई जिलों में बिखेरा आवाज का जादू
अलीजा खान 11 साल की हैं और तीन साल की उम्र से सेमी क्लासिकल और बॉलीवुड सॉन्ग गा रही है। अलीजा ने बताया कि संगीत में बचपन से रूचि थी। फिल्मी गीतों को सुनकर गाना शुरू किया। अब मैं स्टेज और आॅनलाइन मंच पर परफॉर्म करती हूं। सुर शंकरा म्यूजिक ग्रुप से अलीजा जुड़ी हुई हैं। इस ग्रुप की अलीजा न सिर्फ सिंगर है बल्कि एंकर भी है। अलीजा ने प्रदेश के कई जिलों में जाकर अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है।
एक्टिंग की दुनिया में नाम रोशन कर रहे प्रांजल शर्मा
एक्टिंग की दुनिया में प्रांजल शर्मा अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रहा है। प्रांजल की उम्र 10 साल है, लेकिन अब तक प्रांजल ने 3 वेब सीरीज, 6 टीवी शो में काम किया है। प्रांजल ने सावधान इंडिया और मौका-ए-वारदात जैसे टीवी शो अभिनय किया है। इसके अलावा प्रांजल अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी में एक्टिंग कर चुके है। प्रांजल ने करीब 22 थिएटर शो भी किए हैं। प्रांजल के पिता देवेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रांजल तीन साल की उम्र से केजी त्रिवेदी से एक्टिंग सिखा रहे थे, लेकिन उनका पिछले साल ही देहांत हुआ गया। प्रांजल को उन्होंने ही एक्टिंग सिखाई है।
ज्योतिरादित्य को मिला इंटर स्टेट स्पर्धा में गोल्ड मेडल
ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया की उम्र 14 साल है। यह आठ साल की उम्र से बॉक्सिंग सीख रहे हैं। ज्योतिरादित्य सबसे पहले सब जूनियर एमपी स्टेट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया, जहां ज्योतिरादित्य को ब्रॉन्ज मेडल मिला। पिछले साल गोवा में आयोजित इंटर स्टेट स्पर्धा के दौरान गोल्ड मेडल मिला। अब ज्योतिरादित्य नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए दोबारा तैयारी कर रहे हैं। ज्योतिरादित्य कक्षा 10वीं के छात्र हैं।