डीबी मॉल के बारों में रात 12 बजे के बाद परोसी जा रही थी शराब, दबिश से भगदड़
भोपाल। रात 12 बजे के बाद शराब परोसने और तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत मिलने के बाद आबकारी अमले ने डीबी मॉल स्थित एजेंट जैक, पिचर, टेन और डाउनिंग स्ट्रीट रेस्टोेरेंट बार के अलावा एमपी नगर स्थित सोशलाइट सेवन में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बड़ी कार्रवाई की। इससे वहां भगदड़ मच गई। बाउंसर्स को वहां से बाहर किया गया। यहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पार्टी करते हुए मिले।
इन्हें चेतावनी देकर बार से भगा दिया गया। वहीं, इन चारों अधिकृत बार संचालकों के खिलाफ प्रकरण बनाकर नोटिस जारी किए गए हैं। दो-तीन दिनों में इन पर बड़ी कार्रवाई की संभावना है। इधर, सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई होते ही नेताओं और अधिकारियों के आबकारी अमले के पास फोन आने लगे थे। जिला आबकारी कंट्रोलर राजेंद्र जैन ने बताया कि इन बार, रेस्टोरेंट के अलावा बैरागढ़, खजूरी सड़क, केरवा डैम रोड, होशंगाबाद रोड, गुलमोहर कॉलोनी, बावड़िया कला, एमपी नगर सहित कई क्षेत्रों में स्थित विंटर रोज, यू एंड मी, वाटर विले, जहाज, ट्री चैप्टर, बैसिल, खासियत, कोजी रेस्टोरेंट सहित अन्य होटल्स और ढाबों पर दबिश दी गईं।
करीब चार माह बाद एक ही रात में 62 लोगों पर केस दर्ज किए गए। रात दो बजे तक कार्रवाई जारी रही। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अतुल दुबे, बबीता भट्ट, वर्षा उइके, अपर्णा राव, संजय जैन, अभिलाष पाठक, रमेश अहिरवार आदि की अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं। व्हाइट ऑर्चिड रेस्टोरेंट में नहीं मिली शराब: कलियासोत डैम रोड पर टाइगर मूवमेंट इलाके में बने व्हाइट ऑर्चिड रेस्टोरेंट में दबिश के दौरान कोई शराब पीते नहीं मिला। 6 अगस्त को कार्रवाई कर इसे सील कर दिया गया था। सरकारी आदेश के बाद इसे दोबारा शुरू किया गया है।
एक के पास भी लाइसेंस नहीं
जिला आबकारी कंट्रोलर जैन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक भी होटल्स और ढाबे के पास अधिकृत लाइसेंस नहीं मिला। वहां बिना लाइसेंस के अनाधिकृत रूप से शराब परोसी जा रही थी। उन्होंने बताया कि इन होटल्स और ढाबों को लेकर बार-बार शिकायतें मिल रही थीं। इससे पहले भी अमले द्वारा इन पर कार्रवाई कर प्रकरण बनाए गए थे। इसके बावजूद इन लोगों ने अवैध रूप से शराब परोसना बंद नहीं किया था। उन्होंने बताया कि इन रेस्टोरेंट और ढाबों के संचालकों को समझाइश दी गई कि शराब बेचना है, तो पहले लाइसेंस लें।
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत और लोगों की शिकायत मिलने के बाद डीबी मॉल के बार रेस्टोरेंट के अलावा आधा दर्जन से अधिक इलाकों की होटल्स और ढाबों पर कार्रवाई कर एकसाथ 62 प्रकरण बनाए गए हैं। अवैध रूप से शराब का संग्रहण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। - दीपम रायचुरा, सहायक आबकारी आयुक्त,भोपाल