सेंट मैरी स्कूल के प्राचार्य के कमरे से मिली शराब व आपत्तिजनक सामग्री, कलेक्टर ने सीज किया
ग्वालियर/मुरैना। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने शनिवार को मुरैना के सेंट मैरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। टीम को विद्यालय परिसर से शराब की बोतलें, कंडोम का पैकेट सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है। ये सामग्री क्लास रूम से अटैच प्राचार्य के कमरे में रखी थी। स्कूल की लाइब्रेरी से बड़ी मात्रा में धर्म विशेष के प्रचार की सामग्री भी बरामद हुई है। राज्य बल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य की सिफारिश पर कलेक्टर ने स्कूल को सीज करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा शनिवार को मुरैना पहुंचीं और इसकी सूचना कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी। इसके बाद डीईओ एके पाठक के साथ पीपरीपुरा स्थित सेंट मैरी स्कूल पहुंचीं। वहां उन्होंने स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
जब वे स्कूल की लाइब्रेरी में पहुंची, तो वहां उनको धर्म विशेष के प्रचार की सामग्री मिली। सदस्य लाइब्रेरी से लगे प्राचार्य के आवासीय कमरे में पहुंची तो उनकी आंखें फटी रह गईं। वहां अंग्रेजी शराब की भरी व खाली बोतलों के साथ आपत्तिजनक सामग्री मिली।शराब की बोतलें मिलने पर डॉ निवेदिता शर्मा ने आबकारी विभाग को सूचना दी।