तेंदुओं को भाया शहर का ग्रामीण क्षेत्र, 14 हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद

तेंदुओं को भाया शहर का ग्रामीण क्षेत्र, 14 हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद

जबलपुर। शहर के आसपास से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों तेंदुओं की चहल-कदमी तेज हो गई है। आसानी से मिल रहे भोजन और पानी के चलते इन तेंदुओं ने इन ग्रामीण इलाकों को अपनी स्थाई टेरेटरी बना लिया है। पिछले करीब एक साल से लगातार मिल रही सूचनाओं और सर्वे के आधार पर लगाए गए 20 पाइंट पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में इनकी आवाजाही कैद हो गई। लगातार इन इलाकों में निगरानी में लगी गश्ती टीम और वन विभाग के अधिकारियों ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि इन 20 पाइंट में तेंदुओं की संख्या 14 है जो रोजाना इन इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं। वन विभाग के गश्ती टीम की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए को सबसे आसानी से अवारा कुत्ते शिकार के लिए मिल रहे हैं। ऐसे में तेंदुए अलग-अलग कुनबे में डुमना, खमरिया, मदन-महल की पहाड़ी, नया गांव जैसे शहर से लगे घने जंगल में अपना रहवास बनाकर घूम रहे है।

30 से ज्यादा बताई जा रही संख्या

रेस्क्यू टीम के प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहरी से सटे हुए घने जंगल वाले ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 14 तेंदुए सीसीटीवी कैमरे में लोकेट हुए है। इनकी संख्या करीब 30 से ज्यादा होने की संभावना है इनकी लोकेशन को लगातार ट्रैप कर ग्रामीणों को चेताया जा रहा है। फिलहाल तेंदुए स्ट्रीट डॉग को ही अपना शिकार बना रहे हैं।