तेंदुए की हालत चिंताजनक, ग्रामीणों पर कार्रवाई शुरू की

तेंदुए की हालत चिंताजनक, ग्रामीणों पर कार्रवाई शुरू की

इंदौर। देवास से रेस्क्यू कर इंदौर लाए गए तेंदुए का स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है। उधर, देवास के इकलेरा के ग्रामीणों द्वारा तेंदुए के साथ किए गए खिलौने जैसे व्यवहार को पशु प्रेमियों का आक्रोश सामने आने के बाद अब देवास वन विभाग आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहा है। मामले में देवास वन विभाग ने वन्य जीव प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। इधर, सुधबुध खो चुके तेंदुए के खून के सैम्पल का परीक्षण जबलपुर और राऊ की पशु चिकित्सा प्रयोगशाला कर रही है। बता दें कि इकलेरा में 29 अगस्त को ग्रामीणों की भीड़ ने एक तेंदुआ पकड़ लिया था। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने उस पर सवारी भी की और उसके साथ सेल्फी भी लेते देखे गए थे।

तेंदुए का स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है। न्यूरोलॉजिकल इंफेक्शन है। ब्लड रिपोर्ट आने के बाद आगामी उपचार शुरू किया जाएगा। - डॉ. उत्तम यादव, प्रभारी, चिड़ियाघर

तेंदुए के एक ब्लड सैंपल की जांच हम लोग कर रहे हैं। आगामी 24 घंटे में किसी नतीजे पर पहुंच सकेंगे। - डॉ. मेहता, पशु चिकित्सालय, राऊ

वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया था। ग्रामीणों का तेंदुए के साथ छेड़छाड़ का कृत्य गंभीर होकर शिकार की श्रेणी में ही आता है। हम आरोपियों की पहचान कर रहे हैं। जल्द कार्यवाही करेंगे। - संतोष शुक्ला, एसडीओ, देवास

मामले में अब तक वन विभाग और स्थानीय पुलिस ने बेहद लचर रवैया अपनाया है। हम शिकायत कर रहे हैं। तेंदुए की हालत चिंताजनक है। - प्रियांशु जैन पीपुल्स फॉर एनिमल, इंदौर