रेस्क्यू से पहले ही फेंसिंग से निकलकर भाग गया तेंदुआ
जबलपुर। जिले के कुंडम ब्लॉक के अंतर्गत बिछूआ से लगे जंगल में शनिवार सुबह तेंदुआ यहाँ पर लगे जाल में फंस गया। इसकी सूचना मिलने के बाद डीएफओ ऋषि मिश्रा अपनी वन विभाग की रेस्क्यू टीम के प्रभारी गुलाब सिंह अपनी टीम व वेटरनरी कॉलेज के वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉ सोमेश सिंह मौके पर पहुंचे और तेंदुआ को रेस्क्यू करने में जुट गए। इस दौरान तेंदुए ने स्वयं को तार से निकाल लिया और जंगल की तरफ भाग गया। तेंदुए के भागने के बाद वन विभाग ने डॉग स्क्वायड से सर्चिंग कराई।
आसपास के क्षेत्र में मुनादी कर रही है साथ ही वन विभाग के रेस्क्यू टीम सुबह और रात की गश्ती के लिए तैनात की गई है। बताया जा रहा है की अज्ञात शिकारियों ने तेंदुए का शिकार करने के लिए ही यहां पर जाल लगाया हुआ था। वन विभाग की टीम अब इस जांच में जुट गई है कि किसने जंगल में जाल लगाया है।
तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए वेटरनरी एक्सपर्ट और विभाग की टीम गई थी। इस दौरान फेंसिंग को थोड़ा सा ढीला किया गया तेंदुआ निकलकर जंगल की ओर भाग गया। इस पूरे ऑपरेशन में कहीं कोई भी घटना नहीं हुई। हम आसपास के क्षेत्र में भी मुनादी करा रहे हैं। फिलहाल तेंदुआ जंगल में लौट गया है। ऋषि मिश्रा, डीएफओ जबलपुर