इसके लिए तो नहीं बनाए गए थे लेफ्ट टर्न, पार्किंग से लेकर दुकानों के कब्जे
जबलपुर। 7 साल पहले शहर में तत्कालीन निगमायुक्त ने एक सराहनीय पहल करते हुए करीब 20 चौराहों-तिराहों पर लेफ्ट टर्न बनाने की शुरूआत की थी जिन्हें बेहद कम समय में तमाम बाधाओं के बावजूद तैयार भी कर लिया गया था। पहली बार इनमें उपयोग की गई निजी जमीनों के लिए ढाई क रोड़ रुपए का भारी-भरकम मुआवजा भी दिया गया था और इससे अधिक राशि इन्हें तैयार करने में खर्च की गई थी। ये सभी लेफ्ट टर्न वर्तमान में कब्जों में हैं,किसी पर वाहन पार्किंग होती है तो कहीं अस्थाई दुकानें सजी हैं। सीधा मतलब है कि ये जिस उद्देश्य के लिए बनाए गए थे उसमें उपयोग नहीं आ रहे हैं। इन्हें साफ-सुथरा और कब्जे मुक्त रखना भी नगर निगम की ही जवाबदारी है जिसे जिम्मेदार पूरा नहीं कर रहे हैं। यहां पर कभी भी अन्याक्रान्ति दस्ता कार्रवाई करते नहीं दिखा। इससे कब्जेदारों का हौसला बढ़ा और किसी ने यहां दुकान सजा ली तो किसी ने इसे स्थाई पार्किंग बना लिया।
सख्ती बरतें तो हो सकते हैं खाली
जरूरत सिर्फ इच्छाशक्ति जागृत करने की है यदि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी चाहें तो बामुश्किल 1 दिन की कड़ाई से ही सारे के सारे लेफ्ट टर्न खाली किए जा सकते हैं। यहां पार्क सारी गाड़ियों को जब्त कर लिया जाए और इन भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाए। सभी लेफ्टटर्न पर बोर्ड लगा दिए जाएं और कब्जे या पार्किंग पर जुर्माना लगाने की सूचना दी जाए। ऐसा करने से ये वाहन चालकों के काम आने लगेंगे और चौराहों पर यातायात भी सुगम हो जाएगा।
यहां बने थे लेफ्ट टर्न
तीन पत्ती चौक,ब्लूम चौक, नौदराब्रिज तिराहा, तैयबअली चौक, नागरथ चौक, कलेक्ट्रेट चौक,अंबेडकर चौक, रानीताल चौक, यातायात थाना तिराहा, बल्देवबाग चौक, दमोहनाका चौराहा,कैरव्स बिल्डिंग तिराहा, छोटी लाइन चौराहा, गौमाता चौक, घमापुर चौक, रद्दी चौकी चौराहा,अधारताल चौराहा, बंदरिया तिराहा,रसल चौक पर 2016 में तत्कालीन निगमायुक्त वेदप्रकाश ने लेफ्ट टर्न का निर्माण करवाया था।
इन लेफ्ट टर्न में बन गई पार्किंग
- कलेक्ट्रेट से लेकर अंबेडकर चौक जाने वाले मार्ग पर मॉडल रोड वाला लेफ्टटर्न।
- दमोहनाका से रानीताल को ओर आने वाला लेफ्ट टर्न
- पेंटीनाका से गोराबाजार की ओर जाने वाले चौराहे का लेफ्ट टर्न।
- तीन पत्ती चौक के लेफ्ट टर्न।
- नौदराब्रिज के लेफ्ट टर्न।
- रसल चौक के लेफ्ट टर्न।
लेफ्ट टर्न पर किसी तरह के कब्जे नहीं होना चाहिए हम यहां पर कार्रवाई भी करते हैं। आपके द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद फिर सख्ती बरती जाएगी। सागर बोरकर,प्रभारी अन्याक्रान्ति दस्ता।