पीपुल्स कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में अभ्यास प्रबंधन पर हुआ व्याख्यान

पीपुल्स कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में अभ्यास प्रबंधन पर हुआ व्याख्यान

कंजरवेटिव एंड एंडोडोंटिक्स विभाग द्वारा पीसीडीएस सभागार में डेंटल छात्र-छात्राओं के लिए अभ्यास प्रबंधन विषय पर बुधवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आनंद वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. परिमला कुलकर्णी, उप अधिष्ठाता डॉ. स्वप्निल परलानी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अध्यापकगण, बीडीएस के तृतीय, चतुर्थ और इंटर्न बैच के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह के भाषण के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वास्तविक समय में दंत चिकित्सा क्लिनिक का संचालन कैसे किया जाए, मरीजों को कैसे बेहतरीन सुविधा प्रदान की जाए विषय से अवगत कराना था। इस विषय पर डॉ. आनंद वर्मा ने अपने अनुभवों को कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के साथ साझा किए।