बच्चों को छोड़ने सुबह पैरेंट्स कुछ भी पहनकर आते थे, ड्रेस कोड लागू
गुजरात के राजकोट में प्राइवेट स्कूलों का फैसला
राजकोट। गुजरात के राजकेट शहर के प्राइवेट स्कूलों में अब बच्चों के साथ स्कूल आने वाले उनके अभिभावकों को भी नियमों का पालन करना पड़ेगा। स्कूल में अभिभावकों को नाइट ड्रेस, गाउन, कैप्री सहित छोटी ड्रेस में आने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। संभव है कि आने वाले समय में यह आदेश राजकोट के सभी स्कूलों में लागू हो सकता है। स्कूलों में अनुशासित और गरिमामय माहौल बनाए रखने यह फैसला लिया गया है। इसे बच्चों में अच्छी आदतें विकसित करने के लिए किया गया है। राजकोट के अधिकांश स्कूलों में माता-पिता, जब अपने बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल छोड़ते हैं या पीटीएम में आते हैं तो वे नाइट ड्रेस में होते हैं, इसलिए यह फैसला लिया गया है।