नेता पुत्रों को टिकट मिलने के आसार 60 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान शीघ्र

भाजपा नेताओं का दिल्ली में देर रात मंथन,13 को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

नेता पुत्रों को टिकट मिलने के आसार 60 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान शीघ्र

भोपाल। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने सोमवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर मंथन शुरू कर दिया। भाजपा खासतौर पर ट्राइबल क्षेत्रों और हारी हुई सीटों पर सिंगल नाम तय करने की अंतिम सहमति बना रही है। इस दौरान नेता पुत्रों को भी चुनाव मैदान में उतारने की सहमति बनी है। 13 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। एक-दो दिन में 60 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी होने की संभावना है। भाजपा हाईकमान के साथ देर रात तक चली बैठक में विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों की सीटों पर मंथन हुआ। 2018 में भाजपा को इन सीटों पर नुकसान हुआ था। हारी हुई सीटों पर भाजपा पिछले महीने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। शेष 64 सीटों पर मंथन में जिताऊ चेहरे, संबंधित क्षेत्र के सियासी समीकरण और पार्टी के फीडबैक व सर्वे के नतीजों पर चर्चा की गई। जन आशीर्वाद यात्रा की समीक्षा, पीएम के मप्र दौरे और कार्यकर्ता महाकुंभ पर भी चर्चा की गई।

वंशवाद को लेकर क्राइटेरिया शिथिल करने पर सहमति

बताया जाता है कि भाजपा ने अब वंशवाद को लेकर क्राइटेरिया शिथिल करने पर सहमति बना ली है। इसमें शर्त यह रखी गई है कि यदि नेता पुत्र वर्षों से सक्रिय हैं और क्षेत्र से मांग और जीतने की संभावना है तो उसे टिकट देने से गुरेज नहीं होगा। ऐसी संभावना है कि संसद के विशेष सत्र 18 सितंबर के पहले करीब 60 सीटों की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। इसमें ज्यादातर अदिवासी जिले रखे जाएंगे।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर जुटे दिग्गज नेता

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर सोमवार देर रात तक बैठक चली। सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, कैलाश विजयवर्गीय बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश बैठक में मौजूद थे।

नपाध्यक्ष व पंच-सरपंचों ने भाजपा का दामन थामा

सतना जिले में निकाय पदाधिकारी और बसपा कार्यकतार्ओं ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बिरसिंहपुर नगर परिषद की अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापति एवं परिषद के पूर्व अध्यक्ष धनीलाल प्रजापति, बसपा से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मजीद खान एवं वर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष समीन खान के साथ पंच-सरपंच ने भाजपा का दामन थाम लिया।

इन नेताओं के बेटा-बेटियों को टिकट मिलने की उम्मीद

  • कार्तिकेय चौहान - शिवराज सिंह, चौहान मुख्यमंत्री, मप्र
  • देवेंद्र प्रताप सिंह-नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री
  • महाआर्यमन-ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री
  • अभिषेक- गोपाल भार्गव, मंत्री
  • सुकर्ण-डॉ नरोत्तम मिश्रा, मंत्री
  • नीतीश-तुलसी सिलावट, मंत्री
  • दिव्यदत्त शाह-विजय शाह, मंत्री
  • आकाश -गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री
  • सुश्री मौसम बिसेन- गौरीशंकर बिसेन