नेता प्रतिपक्ष व निगमायुक्त ने झाड़ू लगाकर कचरा उठाया

नेता प्रतिपक्ष व निगमायुक्त ने झाड़ू लगाकर कचरा उठाया

जबलपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2023 के कार्यक्रमों को गति प्रदान करने लगातार वार्डो में स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को संभाग क्रमांक 6 के महाराजा अग्रसेन वार्ड में नाना साहिब धर्माधिकारी संस्थान विजय नगर द्वारा आयोजित स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में वार्ड पार्षद एवं नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के साथ बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिकगण भाग लिये। इस दौरान संस्थान के पदाधिकारी संजय तिवरे के साथ नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के द्वारा वार्ड की गलियों में स्वच्छता श्रमदान करते हुए झाडू लगाई और कचरे को हाथों से उठाकर थैलियों में भरकर कचरा गाड़ियों में डिस्पोजल करवाई गयी।

संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा स्वच्छता अभियान में लगातार भागीदारी की जायेगी और निगम प्रशासन को सहयोग प्रदान किया जायेगा। इसके पूर्व निगमायुक्त के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते संभाग क्रमांक 6 के वार्डो में पहुँचे जहॉं सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गयी, जिसपर संभाग के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को कड़ी हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि वार्डो की सफाई व्यवस्था में अधिक सुधार लाएँ अन्यथा भविष्य में कार्यवाही की जाएगी।