सड़क हादसों में विधि के छात्र और रेलवे पुलिसकर्मी की मौत
इंदौर। तेजाजी नगर और कनाड़िया थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसों में विधि के एक छात्र और एक रेलवे पुलिसकर्मी की मौत हो गई। लॉ के छात्र की कार को ट्राले ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृत युवक भीम आर्मी की स्टूडेंट विंग का जिला अध्यक्ष भी था। वह सीनियर वकील के साथ सेज यूनिवर्सिटी से लौट रहा था, तभी लापरवाह ट्राले के चालक ने उनकी कार के आगे अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कार ट्राले से टकरा गई थी। वहीं, कनाड़िया थाना क्षेत्र में बायपास पर सिपाही को बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान हर्ष सिसौदिया निवासी मूसाखेड़ी के रूप में सामने आई है। हर्ष सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता एहमद दरबारी और गोंिवद खारीवाल के साथ सेज यूनिवर्सिटी से लौट रहा था। वह खुद ही कार चला रहा था। बायपास पर ट्राला नंबर आरजे-01 जीसी- 9524 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी कार को ओवरटेक किया और आगे लाकर ब्रेक लगा दिए। इसकी वजह से कार ट्रक से टकरा गई। हर्ष को तुरंत ही निजी अस्पताल और बाद में एमवाय लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है वह भीम आर्मी की स्टूडेंट विंग का इंदौर का प्रमुख था। अंबेडकर जयंती पर वह बड़ा कार्यक्रम भी करने वाला था। वह भीम आर्मी के नेता को भी इंदौर बुलाने वाला था।
ड्यूटी से लौट रहा था जवान
इसी प्रकार कनाड़िया पुलिस ने बताया कि बायपास पर हुए सड़क हादसे में रेलवे पुलिस के आरक्षक की मौत हो गई। वह कल देवास चौकी पर ड्यूटी के लिए गया था। वहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विनोद पिता रतनलाल निवासी रेलवे क्वार्टर मूसाखेड़ी है। जीआरपी कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार विनोद सोमवार को देवास जीआरपी चौकी पर ड्यूटी करने गया था। वहां से लौट रहा था, तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। एक निजी एंबुलेंस के चालक चिंटू ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। कनाड़िया पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।