लॉरेल्स स्कूल बस हादसा : मृतक के परिजन ने किया चक्काजाम

लॉरेल्स स्कूल बस हादसा : मृतक के परिजन ने किया चक्काजाम

इंदौर। शहर के प्रसिद्ध लॉरेंस स्कूल की बस के चालक ने राहगीर को टक्कर मार दी थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बस चालक पर कड़ी कार्रवाई को लेकर बुधवार को मृतक के परिजन ने माणिकबाग पुल के समीप चक्काजाम किया था। सुबह 9 से 12.30 बजे तक चक्काजाम चला। चालक पर धारा 304 के बजाय धारा 304 ए में प्रकरण दर्ज करने के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। बताया जाता है कि बस चालक शराब के नशे में था।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे बाइक सवार दीपक पिता मुरलीधर चावला दोस्त देवा हरियानी के साथ अपनी मांस विक्रय की दुकान खोलने राजमहल कॉलोनी तरफ जा रहा था, तभी रांग साइड यूटर्न लेते हुए स्कूली बस ने उसे टक्कर मार दी थी। इसमें दीपक की मौके पर मौत हो गई थी।

प्रदर्शन के बाद जूनी इंदौर पुलिस ने चालक रामेश्वर पिता रामचंदर पर केस दर्ज कर लिया है। परिजन की मानें तो दीपक घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी दो बेटियां हैं। थाना प्रभारी शैलेंद्रसिंह ने समझाने के दौरान मुआवजे की बात की तो दीपक के परिजन नाराज हो गए थे, उन्हें जैसे-तैसे समझाया गया है। इधर, स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. थॉमस रिमेजिशियस ने बस चालक के खिलाफ जांच शुरू करा दी है। जल्द ही स्कूल प्रबंधन भी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

आरटीओ ने की कार्रवाई...

चक्काजाम के बाद आरटीओ ने स्कूल बस की जांच की। इसमें पता चला कि बस का फिटनेस नहीं था। आरटीओ ने बस का परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। संभवत: यह पहली कार्रवाई है, जब आरटीओ ने हादसे के 24 घंटे बाद किसी स्कूली बस पर इस तरह की कड़ी कार्रवाई की है।

ये थीं मांगें...

  • स्कूल के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो।
  • बस के कागजात पूर्ण हैं या अपूर्ण... इस पर सबसे पहले जांच होना चाहिए।
  • ड्राइवर के मेडिकल के बाद क्या स्थिति बनती है, उस पर पहले कार्रवाई होना चाहिए।