हुंडई वेन्यू का स्पेशल नाइट एडिशन लॉन्च, वॉयस कमांड से कंट्रोल हो सकेगी कार
आटोमोबाईल कंपनी ने पॉपुलर एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ 7 वैरिएंट में किया पेश
नई दिल्ली। हुंडई ने शुक्रवार को एसयूवी हुंडई वेन्यू का नाइट एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें डुअल डैश कैमरा और एलेक्सा के साथ होम टू कार का फीचर है। इससे कार को हिंदी और इंग्लिश लैंवेंज में वॉइस कमांड के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। वेन्यू नाइट एडिशन को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ 7 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होती हैं, जो 13.48 लाख रुपए तक जाती हैं।
एक्सटीरियर: नाइट एडिशन में फुली ब्लैक एक्सटीरियर थीम मिलती है। इसमें फ्रंट ग्रिल, ओआरवीएम, शार्क-फिन एंटीना, स्किड प्लेट और ब्लैक कलर के अलॉय व्हील और ब्लैक व्हील कवर हैं। हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन में 4 मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, फियरी रेड और एबिस ब्लैक+फियरी रेड डुअल टोन कलर शामिल हैं। इसके अलावा कार में फ्रंट और रियर बंपर, फ्रंट व्हील और रूफ रेल्स पर ब्रास कलर के छोटे-छोटे एलिमेंट्स मिलते हैं। वहीं, फ्रंट ग्रिल, हुंडई लोगो और वेन्यू की बेजिंग डार्क क्रोम से लैस है।
इंजन स्पेसिफिकेशन: कार में परफॉर्मेंस के लिए दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें एक 1.2 लीटर का कप्पा नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 82बीएचपी की पॉवर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। दूसरा 1.0 लीटर जीडीआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118बीएचपी की पॉवर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड आईएमटी या 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।