पत्नियों से प्रताड़ित 15 हजार पतियों ने बीते साल पुरुष हेल्पलाइन पर मांगी मदद, 41 को सुसाइड से बचाया

पत्नियों से प्रताड़ित 15 हजार पतियों ने बीते साल पुरुष हेल्पलाइन पर मांगी मदद, 41 को सुसाइड से बचाया

भोपाल। प्रदेश में पुरुष भी पारिवारिक प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं। साथ ही फायदे के लिए महिलाएं उन्हें बदनाम करने से गुरेज नहीं कर रही हैं। इनमें झूठी शिकायतें, सोशल मीडिया पर झूठी इमोशनल पोस्ट, बच्चों से दूरी और पति को अनफिट साबित करने जैसी प्रताड़ना शामिल हैं। इसका खुलासा करते हैं पुरुषों के लिए कार्यरत हेल्पलाइन नंबर्स। साल2023 में हेल्पलाइन नंबर 9425400999 और 88824- 98498 पर मप्र के 15,720 पुरुषों ने प्रताड़ना की शिकायत करते हुए मदद मांगी गई। इनमें एक तिहाई से अधिक ने मरने की बात कही। साल 2023 में भाई वेलफेयर सोसायटी ने काउंसलिंग कर भोपाल के 41 पुरुषों को सुसाइड टेंडेंसी से बाहर निकाला।

केस-1

कोलार निवासी पति ने हेल्पलाइन पर बताया कि पत्नी भारी भरकम एलुमनी की मांग कर रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

केस-2

हेल्पलाइन नंबर पर एक पिता ने कॉल कर बताया कि बेटे पर पत्नी ने हिंसा और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है और उसे बच्चों से भी नहीं मिलने देती। वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।

बताते हैं आंकड़े: साल 2023 में इन हेल्पलाइंस पर देशभर से करीब 2 लाख 70 हजार शिकायतें पहुंची। मप्र से पहुंची शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की थीं। प्रदेश में इंदौर से पुरुषों ने सबसे अधिक कॉल किए। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर, सतना और जबलपुर शामिल हैं।

महिला हित में बने कानूनों का दुरुपयोग होने के कारण पुरुष शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। सामाजिक बदनामी से अवसाद में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। हेल्पलाइन पर काउंसलिंग उन्हें कानूनी सहायता-मानसिक संबल भी दिया जाता है। - जकी अहमद, कॉर्डिनेटर, भाई संस्था भोपाल