220 जगह मिला लार्वा, 5 महीने की बच्ची समेत 27 निकले संक्रमित
ग्वालियर। डेंगू को लेकर हर रोज अपील की जा रही है, इसके बाद भी कुछ लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं इसी की वजह से सर्दी का सीजन शुरू होने के बाद डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। लगातार अपील के बाद भी घरों से लेकर कंटेनरों तक में डेंगू का लार्वा अभी भी मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कुल 2231 घरों का सर्वे किया गया तथा 13532 कंटेनर चेक किए गए जिनमें 103 घरों में 117 कंटेनर में लार्वा पाया गया जिन्हें दवा डालकर एवं कंटेनर खाली कराकर नष्ट कराया। इसी प्रकार जिले में जनवरी से अभी तक कुल 502369 घरों में कुल 3235624 कंटेनर चेक करने पर कुल 21176 घरों में पाए गए लार्वा युक्त कुल 25687 कंटेनर में मच्छरों का लार्वा समाप्त कराया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.विनोद दोनेरिया ने लोगों से अपील की है वह फुल आस्तीन के कपड़े पहने दिन के समय मच्छर रेपेलेंट, क्रीम या स्प्रे आदि का उपयोग करें मच्छरदानी में सोए तथा किसी प्रकार का बुखार आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपने खून की जांच कराएं।
बच्चों पर प्रकोप अब भी जारी
डेंगू का बच्चों पर सबसे अधिक प्रकोप है, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कुल 79 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट जारी कि जिसमें ग्वालियर के 15 सहित कुल 27 मरीज पॉजिटिव पाए गए। ग्वालियर के जो मरीज निकले हैं उसमें 13 बच्चे शामिल हैं। अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 13457 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट जारी कि जिसमें 868 मरीज पॉजिटिव निकल चुके हैं।