गौशाला की जमीन बेच रहे हैं भूमाफिया

गौशाला की जमीन बेच रहे हैं भूमाफिया

ग्वालियर। लोकमंत्रणा में वार्ड 62 ग्राम जहांगीरपुर मुरार के ग्रामवासियों ने महापौर शोभा सिकरवार को बताया कि गांव में गौशाला की भूमि पर भूमाफिया द्वारा कब्जा कर बेचा जा रहा है, उसे छुड़ाया जाए। साथ ही गौशाला निर्माण की अनुमति दी जाए, जिससे वहां क्षेत्र की गायों का रखरखाव हो सके। इसके बाद महापौर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

गुरुवार को निगम मुख्यालय सिटी सेंटर पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान वार्ड 22 भावना रेजीडेंसी निवासी राजबहादुर खरे द्वारा शीतल कॉलोनी सत्यदेव नगर गांधी रोड स्थित सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर निर्माण को हटवाने, वार्ड 60 स्थित पूनम ने हुरावली स्थित फूटी कॉलोनी में तोड़े गए मकान के स्थान पर पट्टा दिलवाने, वार्ड 31 स्थित अशोक विहार कॉलोनी के विकास माहेश्वरी ने क्षेत्र में काफी समय से लाइन फूटी होने पर ठीक कराने को कहा।

लोकमंत्रणा में लगभग 35 आवेदकों ने महापौर से समस्या निराकरण का आग्रह किया। इस दौरान एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त अतिबलसिंह यादव, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री कीर्तिवर्धन मिश्रा, कार्यपालन यंत्री संजयसिंह सोलंकी, देवींसिंह राठौर उपस्थित रहे।

शर्मा फार्म 2 में किया आवास का आवंटन

महापौर ने वार्ड 15 स्थित पीताम्बरा कॉलोनी गदाईपुरा निवासी रानी नरेन्द्र नरवरिया को आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत आवंटित आवास के पट्टे का वितरण किया गया। साथ ही रानी को शर्मा फार्म नम्बर 2 में एजी-3 क्रमांक आवास का आवंटन किया।