10 हेल्थ वेलनेस एंड सेंटरों को शुरू करने खोजी जा रही जमीन

10 हेल्थ वेलनेस एंड सेंटरों को शुरू करने खोजी जा रही जमीन

जबलपुर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं हर वार्ड में बढ़ाने के लिए अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को शुरू किया जाना है लेकिन 10 हेल्थ सेंटरों के लिए स्वास्थ्य विभाग को जमीन नहीं मिल रही है। सेंटर को शुरू किए जाने के लिए जमीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब जिला प्रशासन से मदद मांगने की तैयारी में है।

एक सेंटर के लिए 25 लाख का बजट

बताया जाता है कि जिले प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए शासन ने 25 लाख का बजट स्वीकृत किया है। इस सेंटर को संचालित करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को दी है वहीं इसके निर्माण कार्य नगर निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

12 प्रकार की मिलेंगी हेल्थ सर्विसेज

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में शिशुओं के टीकाकरण, मानसिक स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं की जांच, गैर संक्रामक बीमारियों के उपचार सहित पैथोलॉजी की जांच व दवाएं नि:शुल्क दी जाएंगी।

हर वार्ड में खोला जाना है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हर वार्ड में एक सेंटर खोला जाना है। सेंटर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक एमबीबीएस डॉक्टर, दो स्टाफ नर्स एक स्पोर्टिंग स्टाफ तैनात रहेगा। लेकिन जिन वार्डों में पहले से स्वास्थ्य केंद्र संचालित है वहां पर यह सेंटर नहीं खोला जाएगा।

जिले में 43 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के लिए स्वीकृति मिली है 33 के लिए जमीन की उपलब्धता है 10 के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। डॉ. एसएस दाहिया, अर्बन नोडल अधिकारी जबलपुर