केआरएच में आज आएगी लक्ष्य की नेशनल टीम, दो दिन चलेगा असेसमेंट

केआरएच में आज आएगी लक्ष्य की नेशनल टीम, दो दिन चलेगा असेसमेंट

ग्वालियर। कमलाराजा अस्पताल में सोमवार को लक्ष्य की नेशनल टीम निरीक्षण करने आ रही है। इस टीम को लेकर प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही हैं जिससे टीम के सदस्यों को सभी व्यवस्थाएं ओके मिलें और टीम प्रबंधन के मुताबिक रैंक प्रदान करे अगर ऐसा हो जाता है तो जेएएच समूह के कमलाराजा अस्पताल को नेशनल लेवल का सार्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा। इसी की तैयारियों में प्रबंधन के अधिकारी रविवार को अवकाश के दिन भी अस्पताल में नजर आए और साफ सफाई से लेकर बंद पड़ी लाइटों को चालू कराने सहित अन्य व्यवस्थाएं बेहतर करने में लगे रहे। केआरएच के गायनिक वार्ड से लेकर लेबर रूम एवं ओटी की व्यवस्थाओं पर अधिक फोकस नजर आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से दो सदस्यों की यह टीम सोमवार की सुबह करीब दस बजे आ जाएगी और विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर आकलन करेगी। अगर इस परीक्षा में अस्पताल की तैयारी पास हो जाती है तो प्रबंधन को लक्ष्य की ओर से हर साल तीन से चार लाख रुपए की ग्रांट मिलेगी।

लेबर रूम, ओटी से लेकर वार्ड तक का निरीक्षण

लक्ष्य की टीम खासतौर से महिलाओं को अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को परखेगी। यह टीम केआरएच के लेबर रूम एवं ओटी से लेकर विभिन्न जन्म-मृत्युदर से लेकर ओटी के इक्विपमेंट, पलंगों की व साफ-सफाई से लेकर अस्पताल में होने वाली डिलीवरी सहित अन्य जानकारी जुटाएगी और इन सुविधाओं को लेकर टीम द्वारा अंक भी प्रदान किए जाते हैं, उसी हिसाब से अस्पताल को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। अब देखना यह है कि स्टेट का असेसमेंट पास करने वाला जेएएच प्रबंधन नेशनल के लिए कितना फिट साबित होता है। क्योंकि कमलाराजा अस्पताल अव्यवस्थाओं की वजह से न केवल चर्चाओं में रहता है बल्कि यहां पर कभी भी गार्ड एवं अटेंडरों में विवाद हो जाता है और मरीज के परिजन परेशान होते हैं।

लक्ष्य की टीम नेशनल असेसमेंट के लिए सोमवार को आ रही है, यह टीम अगले दो दिनों तक केआरएच में निरीक्षण करेगी। इस निरीक्षण के बाद अस्पताल को हर साल लक्ष्य के द्वारा ग्रांट प्रदान की जाएगी। -डॉ. अनिल मेवाफरोश, प्रबंधक जेएएच