लेडी अफसर की मनचलों को फटकार सुधर जाओ नहीं तो पहुंचोगे हवालात
ग्वालियर।महिला सुरक्षा के लिए तत्पर तैयार रहने वाली लेडी पुलिस अफसर ने मनचलों को कड़े शब्दों में फटकार लगाई है। उन्होंने बिना वजह सड़क पर खड़े होकर रॉल रपाटा देने वालों को सुधर जाने की हिदायत दी है। यह कार्रवाई लेडी अफसर ने हॉस्टल की छात्राओं की शिकायत पर की। जिसमें करीब एक दर्जन मनचलों को पुलिस ने थाने पहुंचाया और फिर हिदायत देकर छोड़ दिया।
बता दे कि ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने यूनिवर्सिटी सर्किल की सीएसपी और दबंग लेडी अफसर हिना खान को मनचलों पर एक्शन की जिम्मेदारी सौपी हैं। इस जिम्मेदारी के चलते सीएसपी हिना खान ने दो दिन पहले यूनिवर्सिटी थाना हद के गर्ल्स हॉस्टलों की छात्राओं से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की थी। जिसमें छात्राओं ने मैडम को गोविंदपुरी चौपाटी सहित आसपास के इलाकों मनचलों द्वारा फब्तियां और छेड़छाड़ करने की शिकायत की। बस फिर क्या था मैडम ने फौरन यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को लेकर गोविंदपुरी, दर्पण कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में मनचलों के खिलाफ अभियान चला दिया। इस अभियान के तहत करीब एक दर्जन मनचलों को पुलिस ने अपने अंदाज में अच्छा खासा सबक सिखाया है। जिन्हें रोजनामचे में एंट्री के बाद अल्टीमेटम पर छोड़ दिया गया है।
नहीं सुधरे तो जाओगे हवालात
इस कार्रवाई में कई युवक लेडी अफसर के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए तो कई ने मजबूत बहाना बनाकर बचने का प्रयास किया। ऐसे में पुलिस ने उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा कि सुधर जाओं नहीं तो हवालात में दिखोगे।
मनचलों के खिलाफ कार्रवाई में यह शामिल
सीएसपी हिना खान के नेतृत्व मनचलों के खिलाफ चलाए गए ऐंटी रोमियों अभियान में यूनिवर्सिटी टीआई अनुराग प्रकाश, सब इंस्पेक्टर रोहित भदौरिया सहित महिला पुलिस बल और थाना स्टाफ शामिल रहा।