लाड़ली बहना रजिस्ट्रेशन में आई तेजी, आंकड़ा सवा लाख के पार

लाड़ली बहना रजिस्ट्रेशन में आई तेजी, आंकड़ा सवा लाख के पार

जबलपुर। लाड़ली बहना योजना के तहत भरे जाने वाले आवेदन सवा लाख के आंकड़े छू रहे हैं। 25 मार्च से शुरू हुए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन में अब तक कुल 1 लाख 16 हजार 130 पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये जा चुके हैं। योजना के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे शिविरों में शनिवार को रात 8 बजे तक 18 हजार 445 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई।

उल्लेखनीय है कि पहले दिन 25 मार्च को सिर्फ 3 हजार 605 ऑन लाइन आवेदन भर पाए थे। इसकी मुख्य वजह सर्वर डाउन की समस्या रही। वहीं रविवार 26 मार्च को पोर्टल में सुधार कार्य किया गया। इस वजह से पूरे दिन सर्वर को बंद रखा गया। सोमवार 25 मार्च से 1 अप्रैल तक लगातार आवेदन जमा हो रहे हैं।

ये रही रविवार की स्थिति

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जिले में ऑनलाइन दर्ज हुये आवेदनों की संख्या 1 लाख 29 हजार 428 हो गई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन पत्र प्राप्त करने शहरी और शहरी क्षेत्र में लगाये जा रहे शिविरों में रविवार की रात 8 बजे तक 13 हजार 298 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई। पिछले आठ दिनों में नगर निगम जबलपुर में 29,051, जपं मझौली में 15,239, शहपुरा 13,535, पाटन 13,107, जपं जबलपुर में 13,007, सिहोरा 11,953, कुंडम में 11,691, पनागर 10,217, सिहोरा में 3,570, नप कटंगी 1248, पाटन 1,202, मझौली 1,059, केंट 1,034, नप शहपुरा 1 हजार 032, बरेला में 988, पनागर में 835 तथा भेड़ाघाट में 660 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री हुई।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 25 मार्च से प्रारम्भ की गई थी। आवेदन प्राप्त करने जिले ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर शिविर लगाये जा रहे हैं। यह प्रक्रिया 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी। -चित्रांशु त्रिपाठी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस