पेस्टल कलर के फ्लोरल ऑर्गेंजा और गौरेया प्रिंट जैसे कुर्ते होंगे समर फैशन में खास
समर फैशन में हर बार कुछ नया तो कुछ बीते दौर का वापसी करता दिखता है। डिजाइनर्स के मुताबिक इस बार पिछले सालों में ट्रेंड में रहा कैंडी कलर कम दिखेगा और अर्दन और पेस्टल शेड्स फिर से ज्यादा खूबसूरती के साथ ड्रेसेस पर झलकेंगे। वहीं फेब्रिक की बात करें तो मसलीन सिल्क शाइन और ऑर्गेंजा के कुर्ते व दुपट्टे खास होंगे। ड्रेसेस में आने वाले बेल्ट इस बार ज्यादा नहीं दिखेंगे क्योंकि यह काफी साल से ड्रेस में आ रहे हैं। इसके अलावा प्रिंट की बात करें तो समर सीजन की खासियत बताते प्रिंट्स भी कुर्ते व ए लाइन ड्रेस पर देखे जा रहे हैं।
गौरेया प्रिंट कॉटन कुर्ता
समर सीजन में मौसम से कनेक्ट करते प्रिंट भी नजर आ रहे हैं, जिसमें गौरेया प्रिंट खास दिख रहा है। वहीं पानी के मटके और सुराही जैसे प्रिंट भी नजर आ रहे हैं।
काफ लेंथ में मजेंटा ऑफिस वियर कुर्ता
नीटेड और वूवन रेगुलर कॉटन का यह काफ लेंथ कुर्ता ऑफिस के लिए खास है क्योंकि इसमें सेमी-फॉर्मल लुक झलकता है। पॉकेट के साथ यह लुक काफी अच्छा दिखता है। मजेंटा और ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन इन दिनों काफी पॉपुलर भी है।
एम्ब्राइडरी पार्टी लुक कुर्ता
इंडो-वेस्टर्न लुक में वी नेकलाइन का यह कुर्ता समर में ट्रेंड में रहेगा इसके ऊपर एम्ब्राइडरी है जिससे इसे समर पार्टी लुक भी मिल रहा है। इस स्टाइल में कई पैटर्न देखने को मिल रहे हैं।
पैच वर्क पॉकेट, अर्दन और पेस्टल कलर ड्रेसेस में होंगे
ऑर्गेंजा पहले की तरह अब कड़क नहीं बल्कि बहुत सॉμट फेब्रिक में आ रहा है जिसकी वजह से अब साड़ियों के अलावा इसके कुर्ते बनाए जा रहे हैं जो कि फ्लोलर प्रिंट में बहुत खूसबसूरत लगते हैं। प्लेन कुर्ते के साथ पैच वर्क की साइड पॉकेट से कुर्तों को हाईलाइट किया जा रहा है। वहीं अब ड्रेस में बेल्ट की जगह कॉलर वाली जगह पर स्लिम बेल्ट लुक दिया जा रहा है। चोली स्टाइल की फ्रॉक तैयार की जा रही हैं जिसमें पॉकेट रहती है। ऑफ व्हाइट तो ट्रेंड में रहेगा ही साथ ही अर्दन व पेस्टल कलर में ड्रेसेस तैयार कर रहे हैं। रितु मेहता, फैशन डिजाइनर