कोहली का 78वां शतक, भारत ने चारों मैच लक्ष्य का पीछाकर जीता
वर्ल्ड कप : हसन और दास के अर्धशतकों से बांग्लादेश ने दिया था 257 रन का लक्ष्य
पुणे। भारत ने गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में विराट कोहली 97 गेंदों में 103 रन की शतकीय और शुभमन गिल के 55 गेंदों में 53 रन अर्ध शतकीय पारी की बदौलत बंगलादेश को सात विकेट से हराया दिया हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज खेले जा रहे मुकाबले में 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। भारत का पहला विकेट 13 ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा 48 रन के रूप में गिरा। वहीं, 20 ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और भारत के विजयी शॉट लगाया। भारत की इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
टखना मुड़ने पर हार्दिक पंड्या मैदान से बाहर
मैच के दौरान हरफनमौला हार्दिक पंड्या टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए। यह घटना नौवे ओवर के दौरान घटी। उनके बचे हुए ओवर की 3 गेंदें विराट कोहली ने फेंकी।