कोहली और राहुल ने दिलाई भारत को ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत

कोहली और राहुल ने दिलाई भारत को ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत

चेन्नई। केएल राहुल केवल तीन रन से शतक नहीं बना पाए, लेकिन उनकी और विराट कोहली की बड़ी अर्धशतकीय पारियों से भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपने अभियान का आगाज किया। राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा। अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए।

कोहली ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 116 गेंद पर छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए। भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबारा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके उसे 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई थी। उसकी तरफ से डेविड वार्नर ने 41 रन के अलावा मिशेल स्टार्क (28) ने उपयोगी योगदान दिया।

चेपॉक मैदान के खेल क्षेत्र में जार्वी के घुसपैठ से सुरक्षा पर उठा सवाल

चेन्नई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मैचों के दौरान क्रिकेट मैदान पर घुसपैठ के लिए जाने जाने वाले डेनियल जार्विस उर्फ जार्वी रविवार को यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शुरू होने से पहले चेपॉक मैदान में एक बार फिर से घुसपैठ करने में सफल रहा। जार्वी भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान में घुसने में सफल रहा। लेकिन खिलाड़ियों तक पहुंचने से पहले ही पकड़ा गया।