दक्षिण-पश्चिम से किशन सूर्यवंशी और हुजूर से डागा ने खरीदा नामांकन फॉर्म
भोपाल। एक दिन के अवकाश के बाद सोमवार को फिर से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई। दूसरे दिन यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार विनोद लोगरिया ने गोविंदपुरा सीट से फॉर्म भरा। इधर, सातों विधानसभा में दो दिन में तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदे। इनमें दक्षिण- पश्चिम सीट से दावेदारी कर रहे नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भाजपा की ओर से फॉर्म खरीदा, जबकि भाजपा ने इस सीट से भगवान दास सबनानी को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है।
इधर, हुजूर से कांग्रेस की ओर से टिकट न मिलने पर जितेंद्र डागा ने नामांकन फॉर्म खरीदा। वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय ने बताया कि सोमवार को एक ही नामांकन जमा हुआ, जबकि एक अन्य निर्दलीय नरेला में आवेदन पेश करने पहुंचे, लेकिन ऑनलाइन फॉर्म सबमिट नहीं होने की वजह से उन्हें लौटना पड़ा। अब बुधवार को वह पर्चा दाखिल करेंगे। इधर, हुजूर, दक्षिण-पश्चिम, नरेला, उत्तर और बैरसिया में अब तक खाता नहीं खुला है। हालांकि मध्य और गोविंदपुरा विस क्षेत्र में एक-एक नामांकन दाखिल किया गया है।
कृष्णा गौर, रविंद्र, सारंग, मनोज, पीसी ने लिया फॉर्म
गोविंदपुरा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर और कांग्रेस के रवींद्र साहू ने नामांकन फॉर्म खरीदा है। इस सीट से 9 फॉर्म लिए गए हैं। नरेला से भाजपा के विश्वास सारंग और कांग्रेस से मनोज शुक्ला ने फॉर्म लिया है। यहां भी 9 फॉर्म लिए गए हैं। हुजूर से भी भाजपा से रामेश्वर शर्मा और कांग्रेस से नरेश ज्ञानचंदानी सहित अन्य 5 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिए है। दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, किशन सूर्यवंशी सहित अन्य 5 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिए हैं। शर्मा 26 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे। मध्य से पप्पू विलास और उत्तर से नासिर इस्लाम ने बतौर निर्दलीय नामांकन फॉर्म खरीदा।