डीन, अधीक्षक को मारने, बेटी का किडनैप, नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष को जान का खतरा

डीन, अधीक्षक को मारने, बेटी का किडनैप, नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष को जान का खतरा

ग्वालियर। जीआरएमसी के डीन डॉ. अक्षय निगम, जेएएच समूह के अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ को जान से मारने व अधीक्षक की बेटी को किडनैप किए जाने की प्लानिंग विरोधियों द्वारा की जा रही है, इसका खुलासा इन दोनों के शुभचिंतकों द्वारा भेजे गए पत्र के माध्यम से हुई है। हालांकि पत्र भेजने वाले की पहचान नहीं हुई है, दोनों प्रमुख व्यक्तियों को मिले इस पत्र से जीआरएमसी सहित जेएएच में हड़कंप मच गया है, क्योंकि डॉ. धाकड़ जेएएच अधीक्षक होने के साथ शहर के प्रतिष्ठित आर्थोपेडिक सर्जन हैं। जेएएच अधीक्षक को जिस शुभचिंतक ने पत्र भेजा है, उसमें उनकी बेटी को किडनैप किए जाने के साथ ही डीन डॉ. निगम एवं उनको मारने की साजिश किए जाने की बात लिखी है।

दूसरी ओर मप्र प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार भी इनके द्वारा किए जाने वाले आंदोलनों की वजह से प्रदेशभर में चर्चा में रहती हैं। हालांकि दोनों ही पदाधिकारियों द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है, अब इसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जाएगी।

लंबे समय से तीनों में चल रही है तनातनी

जेएएच एवं जीआरएमसी समूह में राजनीति लंबे समय से चल रही है। इसके साथ ही जिन दोनों लोगों को यह पत्र प्राप्त हुए हैं या उनका जिक्र है, उनके बीच में लंबे समय से आपस में नहीं बन रही है। नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष अपने अन्य साथियों के साथ कुछ महीनों पहले अधीक्षक व डीन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन प्रारंभ कर चुकी हैं। चिट्ठी में लिखने वाले ने खुद को उनका शुभचिंतक बताया और आगाह किया कि आपकी बेटी को किडनैप व डीन डॉ. निगम की हत्या का षड्यंत्र रचा जा रहा है। वहीं एक ऐसी ही चिट्ठी नर्स रेखा परमार को भी मिली है। इस चिट्ठी में भी शुभचिंतक ने कहा कि आपको ऊपर भेजने की साजिश रची जा रही है। खास बात ये है कि इन दोनों ही चिट्ठियों में कथित शुभचिंतक ने एक-दूसरे को साजिश रचने वाला बताया है।

9 अंकों का लिखा मोबाइल नंबर

जेएएच अधीक्षक को मिली चिट्ठी में भेजने वाले ने अपना नाम आमखो निवासी सुरेश झा बताया है। इतना ही नहीं उसमें अपना मोबाइल नंबर 799563247 दिया। वहीं नर्स रेखा परमार को मिली चिट्ठी में भेजने वाले ने अपना नाम चंद्रवदनी नाका निवासी मुकेश लाल बताया। इसमें भी मोबाइल नंबर 830296576 दिया गया है। खास बात ये है कि दोनों ही नंबर दस की जगह 9 अंक के दिए गए हैं।

एक चिट्ठी चार दिन पहले स्पीड पोस्ट से जेएएच अधीक्षक को मिली है। उन्होंने बताया चिट्ठी में मुझे व अधीक्षक को जान से मारने के साथ ही उनकी बेटी को किडनैप किए जाने की साजिश की जा रही है। पत्र पर संदेह है क्योंकि जानबूझकर इस पर मोबाइल नंबर अधूरा लिखा गया है। इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है। -डॉ. अक्षय निगम, डीन जीआरएमसी

मुझे स्पीड पोस्ट से दो अगस्त को एक पत्र मिला, जिसमें मुझे ऊपर पहुंचाए जाने की बात लिखी है। पत्र लिखने वाले शुभचिंतक बताया है। इसमें लिखा है कि डीन एवं अधीक्षक व उनके लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। इसकी सूचना कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं कंपू थाने को लिखित में दे दी है। -रेखा परमार, प्रदेश अध्यक्ष मप्र नर्सेस एसोसिएशन